16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राहुल गांधी को बताया ‘पाकिस्तान की भाषा बोलने’ और ‘लोकतंत्र के हत्यारे’

BJP Minister on Rahul Gandhi: बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और राहुल गांधी के बयानों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दोनों नेताओं पर भ्रम फैलाने, भ्रष्टाचार और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. प्रेम कुमार ने कहा कि जनता डबल इंजन सरकार के साथ है और राहुल-तेजस्वी पर मुकदमा चलना चाहिए.

BJP Minister Dr. Prem Kumar on Rahul Gandhi: बिहार सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बयान पर जोरदार कटाक्ष किया. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनकी यात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और लोग उनके साथ हैं. इसके जवाब में डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की जनता भ्रम और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के साथ नहीं, बल्कि विकास की राह पर चलने वाली डबल इंजन सरकार, यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के साथ खड़ी है.

BJP मंत्री ने क्या कहा ?   

बिहार सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर ‘पाकिस्तान की भाषा बोलने’ और ‘लोकतंत्र के हत्यारे’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सबूत मांगकर और संसद में चर्चा से भागकर लोकतंत्र में विश्वास न होने का सबूत दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी. राहुल गांधी भी लोगों में भ्रम फैलाकर लोकतंत्र को अपमानित कर रहे हैं. मंत्री ने राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मुद्दे पर पाकिस्तान की तरह बात करने का आरोप लगाया है.

ECI के बयान का किया समर्थन 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के उस बयान का मंत्री प्रेम कुमार ने समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मतदाता सूची में धांधली और ‘वोट चोरी’ के आरोपों के समर्थन में शपथ पत्र (हलफनामा) देने या देश से माफी मांगने की मांग की थी. राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि इनके खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजना चाहिए क्योंकि वे समाज में भ्रम पैदा कर रहे हैं और बिना सबूत के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. 

Also read: PM मोदी देंगे बिहार को देंगें बड़ा तोहफा, मोकामा में 6 लेन का गंगा पुल का करेंगे उद्घाटन, व्यापार को मिलेगा रफ्तार 

राहुल-तेजस्वी पर मुकदमा चलना चाहिए: डॉ. प्रेम

प्रेम कुमार ने दावा किया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के दावे, जैसे कि जीवित लोगों को मृत घोषित करने की अफवाहें, निराधार हैं और इसके लिए उन पर मुकदमा चलना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह न केवल भारत के बल्कि ग्लोबल नेता हैं, जिन्हें 22 देशों में सम्मान प्राप्त है. पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार के गया का दौरा करेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर पीएम मोदी दृढ़ता से खड़े हैं, और कई देश उनके नेतृत्व का समर्थन कर रहे हैं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel