Bihar SIR: बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है. चुनाव आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक 2 लाख 7 हजार 565 मतदाताओं ने अपने नाम सूची से हटाने के लिए फार्म-7 भरकर आवेदन जमा किया है. वहीं, नए मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आयोग के अनुसार अबतक 15 लाख 32 हजार 438 लोगों ने नए मतदाता के रूप में अपना नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 भरा है.
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक व्यक्तिगत स्तर पर 33,326 आवेदकों ने नाम जोड़ने का आवेदन किया है. इसके अलावा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) के माध्यम से 25 नाम जोड़ने और 103 नाम हटाने का आवेदन जमा किया गया है.
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान जारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत तीन दिनों का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह अभियान सोमवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर चलेगा. अभियान के दौरान मतदाता दावा-आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-6, 7 और 8 के साथ आवश्यक दस्तावेज बीएलओ को सौंप सकते हैं.
जिलेभर के मतदान केंद्रों पर बीएलओ तैनात
अधिकारियों के अनुसार विशेष अभियान दिवस पर राज्य के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में 5665 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सीधे मतदाताओं से दावा-आपत्ति प्राप्त करें.
विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे
डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रधानाध्यापकों और सेविकाओं के सहयोग से विशेष अभियान के लिए खोला जाए. इसके साथ ही अधिकारियों को अभियान की प्रगति का गहन अनुश्रवण करने और क्षेत्रीय भ्रमण सुनिश्चित करने को कहा गया है.
चुनाव आयोग का उद्देश्य
चुनाव आयोग का मानना है कि इस विशेष पुनरीक्षण से मतदाता सूची अधिक पारदर्शी और सटीक बनेगी. अभियान के माध्यम से नए वोटरों को जोड़ने, पुराने और डुप्लीकेट नाम हटाने तथा आवश्यक सुधार करने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.
Also Read: कौन हैं बिहार की सोलर दीदी ‘देवकी देवी’? जिनकी संघर्षों की कहानी PM Modi ने देशभर को सुनाई…

