21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर बरसे गिरिराज, कहा- कपूतों को दुर्गा मां का आशीर्वाद कभी नहीं मिलेगा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष के नेताओं में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव के शासनकाल को याद दिलाते हुए लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मां दुर्गा कभी भी कपूतों को आशीर्वाद नहीं देतीं. गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मां दुर्गा उन्हें आशीर्वाद देंगी तो वे जीवनभर सत्ता में आने का सपना भी नहीं देख पाएंगे.

लालू परिवार को नहीं मिलेगा मौका

गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के समय की घटनाओं को याद करते हुए कहा कि जिस दौर में बिहार की बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में रहती थी और लोग डर के साए में जीते थे, वह दिन अब कभी वापस नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जनता फिर से लालू परिवार को सत्ता में आने का मौका नहीं देगी.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश के चेहरे पर लड़ा जायेगा चुनाव

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज पर लड़ा जायेगा. बिहार में विकास की बयार बह रही है. इस बार के चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सरकार के इस कदम से आम लोगों को राहत

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि खड़गे जब सरकार में थे, तब केवल तीन लाख रुपये तक इनकम टैक्स की छूट थी. मोदी सरकार ने इसे 12 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि आज हर घर में गरीबों को ₹2 किलो अनाज मिल रहा है. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी कम होने से लोगों को बड़ा फायदा हुआ है. इसके चलते दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर आम जनता को राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें: क्या चिराग पासवान की वजह से NDA में फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच, इन 5 सीटों पर ठोक रहे दावा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel