13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव पर रूडी को संजीव बालियान की चेतावनी, बोले- अब छेड़ोगे तो बता दूंगा…

Bihar Politics: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव ने बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान को आमने-सामने खड़ा कर दिया है. चुनावी नतीजों के बाद आरोप-प्रत्यारोप, जातीय समीकरण और फर्जी वोटिंग की गूंज ने क्लब की सियासत को तकरार के नए दौर में पहुंचा दिया है.

Bihar Politics: दिल्ली का कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, जो सांसदों और पूर्व सांसदों का प्रतिष्ठित मंच माना जाता है, इन दिनों राजनीतिक तकरार का अखाड़ा बन गया है. प्रशासनिक सचिव पद के चुनाव में हार-जीत के बाद बीजेपी के दो दिग्गज नेता आमने-सामने आ गए हैं. मामला केवल क्लब तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह खुले आरोप-प्रत्यारोप और जातीय समीकरणों तक जा पहुंचा है.

संजीव बालियान पर रूडी ने कसा तंज

दरअसल, चुनावी बयानबाजी में राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान पर तंज कसते हुए कहा था कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में दो लाख से अधिक राजपूत वोटर हैं और अगर वे नाराज हो गए तो बालियान को अगला चुनाव हारना पड़ सकता है. इस टिप्पणी ने राजनीतिक रंग ले लिया और जाट बनाम राजपूत की बहस को हवा दे दी. जवाब में बालियान ने सख्त लहजे में कहा कि व्यक्तिगत रिश्ते ठीक हैं, लेकिन अगर रूडी ने छेड़छाड़ बंद नहीं की तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे.

धांधली के आरोप भी गरमाए

बालियान यहीं नहीं रुके. उन्होंने क्लब चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि कई सांसदों और पूर्व सांसदों के नाम पर फर्जी वोट डाले गए. उदाहरण के तौर पर उन्होंने सौमित्र खान, बृजेंद्र सिंह और राजाराम का नाम लिया. दावा किया कि इनमें से कुछ का वोट पहले ही डल चुका था, जबकि वे खुद मतदान के लिए पहुंचे थे. बालियान ने कहा कि यह शिकायत लोकसभा अध्यक्ष तक की गई, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के कारण तत्काल कोई कार्रवाई संभव नहीं हो सकी.

40 वोटों पर सवाल

बालियान ने वोटों की गिनती पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद कुल 629 वोट होने की जानकारी दी गई, लेकिन गिनती के वक्त यह संख्या बढ़कर 669 हो गई. उन्होंने तंज कसा कि “छोटे स्तर के बूथ पर भी इतनी गड़बड़ी नहीं होती, जबकि यहां 30-40 स्टाफ लगे थे.”

तनाव बढ़ने के आसार

बालियान का कहना है कि वे कई बातें सार्वजनिक नहीं करना चाहते, लेकिन अगर बार-बार उन्हें उकसाया गया तो वे सब कुछ उजागर करेंगे. उनका सीधा इशारा रूडी की ओर था. वहीं रूडी पहले ही बालियान को चुनावी शिकस्त देने का दावा कर चुके हैं.

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का यह चुनाव अब बीजेपी की अंदरूनी राजनीति और सांसदों के रिश्तों का आईना बन चुका है. एक ओर व्यक्तिगत मित्रता और संगठनात्मक मर्यादाओं का हवाला है, तो दूसरी ओर आरोप, चेतावनी और गुस्सा. यह विवाद आगे और कितना तूल पकड़ेगा, फिलहाल यही देखने वाली बात होगी.

Also Read: PM Modi की जनसभा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली, भारी वाहनों पर रोक, 15 जगह बनाए गए पार्किंग स्थल

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel