Bihar News: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने छपरा विधानसभा सीट से नामांकन किया. नामांकन के दौरान खेसारी लाल यादव के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. लेकिन, इस दौरान चोरों की मौज रही. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने इस दौरान किसी के चेन उड़ाए तो किसी के फोन ले उड़े. दरअसल, नामांकन के दौरान जुटी भीड़ में एक पत्रकार के लगभग एक लाख रुपये के सोने के सोने की चेन चोरी कर लिये गए.
नामांकन के आखिरी दिन कई लोगों ने भरा पर्चा
दरअसल, शुक्रवार को पहले फेज के नामांकन के आखिरी दिन कई बड़े चेहरों ने नॉमिनेशन किया. सुबह से ही समाहरणालय परिसर और शहर के मुख्य मार्गों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटती गई. मांझी, एकमा, बनियापुर, अमनौर और गड़खा विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसके कारण दिनभर कई तरह की गतिविधियां देखने के लिये मिली.
खेसारी के पहुंचते ही जुटी भारी भीड़
खेसारी लाल यादव के नामांकन के लिये पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. हालांकि, भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था की गई थी. काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ऐसे में चोरों का बोलबाला रहा. भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने सोने की चेन और फोन पर हाथ साफ किये.
सोशल मीडिया के जरिये दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी. हालांकि, पुलिस बलों की तैनाती की वजह से किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया. मालूम हो, खेसारी लाल यादव ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता हासिल की. इसके बाद उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

