मुख्य बातें
Bihar News: पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप धीरे-धीरे भाजपा की ओर झुकते जा रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया तो अब उनकी पार्टी ने बिहार की एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा कर दी है. पार्टी ने नीतीश कुमार को अगली सरकार गठन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
रोहिणी आचार्य को बनायेंगे पार्टी का संरक्षक
तेज प्रताप ने रोहिणी आचार्य के साथ हुई बदतमीजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने इसके लिए राजद परिवार की निंदा की. पटना में पार्टी की हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास किया है. बैठक में कहा गया कि राजद छोड़ चुकी रोहिणी आचार्य को उनकी पार्टी का राष्ट्रीय संरकक्ष बनाया जाए. बैठक में इस आशय का प्रस्ताव लाया गया.
तेज प्रताप जल्द करेंगे रोहिणी से बात
यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी है. जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव की पार्टी की कोर कमेटी बैठक हुई. इसमें एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की गयी. प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही रोहिणी दीदी से बात करेंगे और जेजेडी का राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करेंगे.
प्रचार के दौरान भी कर चुके हैं राजद की आलोचना
तेज प्रताप यादव चुनाव प्रचार के दौरान भी राजद के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. वो कई बार खुद को लालू का असली उत्तराधिकारी भी बताया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की राजनीतिक दोस्ती पर भी वो तंज कसते रहे हैं.अब उसका झुकाव भाजपा की ओर देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि भविष्य में वो एनडीए के घटक दल के रूप में अपनी राजनीति को आगे बढ़ायेंगे.

