Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन शुरू हो चुका है. लेकिन अब तक दोनों मुख्य गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. राजद नेतृत्व वाली महागठबंधन में कांग्रेस और VIP ज्यादा सीट मांग रही है और NDA में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की वजह से बात फाइनल नहीं हो पा रही है. अब पप्पू यादव ने सीट बंटवारे में हो रही देरी पर बड़ा बयान दिया है.
पप्पू यादव क्या बोले
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीटों के बटवारे पर कहा, “पहले जो राजद थी वह मास पार्टी थी लेकिन अब टेक्निकल राजद है. अब आप टेक्निकल चीजों में ही फंस जाएंगे तो देरी तो होगी ही. पहले भी हमने कहा कि आप अपने सभी गठबंधन दलों को सम्मान दीजिए. कांग्रेस के हक को या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते तो कोई छीन नहीं सकता.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस के बिना महागठबंधन का वजूद नहीं
पप्पू यादव ने बुधवार (8 अक्टूबर) को आरजेडी को नसीहत दी कि अगर वह महागठबंधन का नेतृत्व करना चाहता है तो उसे बड़ा दिल दिखाना होगा. पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी को 100 से कम सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, जबकि बाकी सीटें कांग्रेस, सीपीआई माले और VIP के बीच बांट दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे सीमांचल क्षेत्र में अधिक सीटें मिलनी चाहिए. कांग्रेस के बिना महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है. पप्पू यादव ने जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर कहा, “प्रशांत किशोर ना तीन में हैं, ना तेरह में. वे बस इस इंतजार में हैं कि दूसरे दलों के नेता आएं, ताकि वह उन्हें टिकट दे सकें.”
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगे चुनाव, 13 अक्टूबर को जारी करेंगे पहली लिस्ट, AIMIM से चल रही बात
क्या हो सकता है फार्मूला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार महागठबंधन में सीट शेयरिंग का समीकरण लालू यादव देख रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस को साफ-साफ कह दिया है कि किसी भी हाल में पार्टी को 55 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी. राजद इस बार 137 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और VIP को 17 सीट मिलने की उम्मीद है. सीपीआई को 28 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. इस गठबंधन में पशुपति पारस और जेएमएम भी शामिल है. दोनों पार्टियों को 4-4 सीट मिलने की उम्मीद है.

