Bihar भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को विकास की दिशा में दो बड़े तोहफे दिए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्य में सड़क निर्माण के लिए 4447 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिससे कई अहम सड़कों का विस्तार और चौड़ीकरण होगा. इसके अलावा, बिहार को 177 किलोमीटर लंबे डबल लेन रेलवे ट्रैक का भी तोहफा मिला है.
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ?
दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं और इन योजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत करीब 8000 करोड़ रुपये है. सड़क और रेल परियोजनाओं से न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ेगी बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
15 सितंबर को पूर्णिया या रहे PM मोदी
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आकर बिहार को रेल का एक और बड़ा उपहार देंगे. उनका यह दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा क्योंकि इससे उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी.
दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा दावा
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार लगातार बिहार के हित में काम कर रही है और केंद्र-राज्य के सामंजस्य से बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जा रहा है. जायसवाल ने कहा कि सड़क और रेल परियोजनाओं से गांव और शहर के इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा और बिहार के विकास के सपने को साकार करने की दिशा में यह अहम कदम है. भाजपा नेता ने जनता से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार के इन प्रयासों का समर्थन करें ताकि विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहे.

