19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिला सड़क और रेलवे प्रोजेक्ट का तोहफा, भाजपा अध्यक्ष ने दी जानकारी

Bihar भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 4447 करोड़ की सड़क परियोजना और 177 किमी डबल लेन रेल ट्रैक का तोहफा दिया है. करीब 8000 करोड़ की लागत वाली इन परियोजनाओं से आवागमन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया में नई रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

Bihar भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को विकास की दिशा में दो बड़े तोहफे दिए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्य में सड़क निर्माण के लिए 4447 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिससे कई अहम सड़कों का विस्तार और चौड़ीकरण होगा. इसके अलावा, बिहार को 177 किलोमीटर लंबे डबल लेन रेलवे ट्रैक का भी तोहफा मिला है.

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं और इन योजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत करीब 8000 करोड़ रुपये है. सड़क और रेल परियोजनाओं से न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ेगी बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

15 सितंबर को पूर्णिया या रहे PM मोदी 

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आकर बिहार को रेल का एक और बड़ा उपहार देंगे. उनका यह दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा क्योंकि इससे उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी.

Also read: राजद नेता की हत्या पर भड़के पप्पू यादव, बोले- बिहार में नहीं बची कानून व्यवस्था, CM फेस पर कह दी ये बात 

दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा दावा 

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार लगातार बिहार के हित में काम कर रही है और केंद्र-राज्य के सामंजस्य से बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जा रहा है. जायसवाल ने कहा कि सड़क और रेल परियोजनाओं से गांव और शहर के इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा और बिहार के विकास के सपने को साकार करने की दिशा में यह अहम कदम है. भाजपा नेता ने जनता से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार के इन प्रयासों का समर्थन करें ताकि विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel