21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद नेता की हत्या पर भड़के पप्पू यादव, बोले- बिहार में नहीं बची कानून व्यवस्था, CM फेस पर कह दी ये बात 

Pappu Yadav on Crime in Bihar: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पटना में राजद नेता की हत्या और सीवान की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार चुनावी मोड में भगवान भरोसे चल रहा है और राजनीतिक हत्याएं बढ़ सकती हैं. साथ ही, उन्होंने विदेश नीति को कमजोर बताते हुए पड़ोसी देशों से बिगड़ते रिश्तों पर चिंता जताई.

Pappu Yadav on Bihar Mahagathbandhan CM Face: पूर्णिया से लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की राजधानी पटना में हुई राजद नेता की हत्या को लेकर नीतीश सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी माहौल है, लेकिन राज्य भगवान भरोसे चल रहा है.

कानून व्यवस्था पर पप्पू यादव ने क्या कहा ?

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा, “सीवान में लाली यादव की हत्या कर दी गई. एक विकलांग व्यक्ति मुन्ना (जिनके दोनों पैर काम नहीं करते थे और उनकी पत्नी भी विकलांग थीं) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह दुकान चलाकर गुजारा करते थे और उन्हें पांच गोलियां मारी गईं. मैं पूछता हूं कि बिहार में कोई कानून-व्यवस्था बची है? सभी लोग चुनावी मोड में आ गए हैं, पूरे बिहार में चुनावी माहौल है और राज्य भगवान भरोसे चल रहा है.”

चुनाव पर Pappu Yadav ने क्या कहा ? 

उन्होंने कहा, “इन घटनाओं के बाद बिहार में चुनाव के निष्पक्ष होने की संभावना नहीं है. मुझे लगता है कि बिहार में राजनीतिक हत्याएं बढ़ जाएंगी और कौन किसे गोली मरवा देगा या खुद गोली चलवाएगा, ऐसा कुछ बोल नहीं सकते हैं. नेताओं की स्थिति बहुत खराब है और सिस्टम धाराशायी हो गया है. बिहार में आम आदमी सुरक्षित नहीं है.”

कौन होगा CM फेस ? 

बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री के चेहरे पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, “किसी को भी यह कहने का अधिकार है कि मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन, आज मुद्दा नेतृत्व का नहीं है. असली मुद्दा एनडीए गठबंधन को हराना, भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना और बिहार की राजनीतिक राह को सही दिशा में ले जाना है.”

Also read: NDA की जीत को उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया जनता का जनादेश, पप्पू ने साधा भाजपा पर निशाना

कमजोर हुई है भारत की विदेश नीति: पप्पू यादव

भारत के पड़ोसी देशों के संबंध पर पप्पू यादव ने कहा, “पिछले 11 वर्षों में भारत की विदेश नीति कमजोर हुई है. हमारा पुराना मित्र रूस भी अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा. पहलगाम के बाद रूस ने हमारा खुलकर समर्थन नहीं किया, केवल इजरायल ही हमारे साथ मजबूती से खड़ा रहा. हमारे पड़ोसी देशों से भी रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव बना हुआ है, जबकि चीन ने नेपाल के साथ अपने संबंध मजबूत किए हैं. चीन नेपाल पर लगातार नजर रखे हुए है. इसके अलावा, पिछले 11 सालों में हम आंतरिक समस्याओं को सुलझाने में भी विफल रहे हैं, जिससे देश भीतरी कलह से जूझ रहा है.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel