13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: बिहार के इस बाहुबली नेता के पास कानून की डिग्री, अपराध और राजनीति में बड़ा नाम, अब बेटे को दी जिम्मेदारी

Bihar Elections 2025: बिहार के बाहुबली नेता सुनील पांडे चार बार विधायक रह चुके हैं. अपराध के साथ राजनीति में भी उनकी धमक दिखी. खास बात यह है कि वे पढ़ाई में भी कभी पीछे नहीं रहे. सुनील पांडे पीएचडी होल्डर हैं और उनके पास कानून की डिग्री भी है. राजनीति से संन्यास लेने के बाद उन्होंने अब जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंप दी है. बेटे विशाल प्रशांत तरारी सीट से इस बार चुनावी मैदान में हैं.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई बाहुबली नेताओं के बेटे-बटियां इस बार चुनावी मैदान में हैं. उन्हीं में से एक हैं भोजपुर के बाहुबली नेता कहे जाने वाले सुनील पांडे, जिनके बेटे विशाल प्रशांत बीजेपी के टिकट पर तरारी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. बाहुबली नेता सुनील पांडे की बात करें तो, राजनीति के साथ-साथ अपराध की दुनिया में भी उनका बड़ा नाम है.

अपराध और राजनीति में बड़ा नाम

सुनील पांडे चार बार विधायक रह चुके हैं. राजनीत में उन्होंने एक खास जगह बनाई है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उन्हें पुलिस से छिपकर रहना पड़ता था. अब सुनील पांडे राजनीति से संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने जिम्मेदारी अपने बेटे विशाल प्रशांत को सौंप दी है.

पीएचडी की डिग्री और कानून की पढ़ाई भी

जानकारी के मुताबिक, सुनील पांडे रोहतास जिले में जन्मे और उनके पिता का नाम कामेश्वर पांडे था. पिता एक ठेकेदार थे. सुनील पांडे ने शुरुआत में रोहतास से ही अपनी पढ़ाई की. इसके बाद बेंगलुरु में इंजीनियरिंग किया. बीच में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ी भी. लेकिन, बाद में उन्होंने अररा की स्थानीय यूनिवर्सिटी से एमए और फिर पीएचडी की डिग्री ली. खास बात तो यह है कि उन्होंने कानून की भी पढ़ाई की. वे पढ़ाई में काफी तेज थे.

सुनील पांडे ने सात बार बदली पार्टी

पहली बार सुनील पांडे की पहचान उस वक्त हुई जब उन्हें अपने रूममेट शिलु मियां की हत्या के आरोप में पकड़ा गया. कहा जाता है कि इस चर्चा का फायदा उठाकर उन्होंने राजनीतिक दुनिया में कदम रखा था. समता पार्टी ने उन्हें पिरो विधानसभा से उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी थे. हालांकि, इसके बाद सुनील पांडे जेडीयू, एलजेपी के अलावा कई दलों में शामिल हुए. लगभग सात बार उन्होंने अपनी पार्टी बदली.

अपराध की दुनिया में बड़ा नाम

बाहुबली सुनील पांडे पर मर्डर, किडनैपिंग और जबरन वसूली जैसे कई मामलों के आरोप लगे. उनका नाम रणवीर सेना से भी जुड़ा. वे सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया के करीबी माने जाते थे, लेकिन उनके एक रिश्तेदार की हत्या के बाद दोनों आमने-सामने आ गए. इसके साथ कई बार अपराध को लेकर उनका नाम सामने आया.

अब जिम्मेदारी विशाल प्रशांत को सौंपी

साथ ही राजनीति में भी उन्होंने खास धमक दिखाई. चार बार वे विधायक रहें. हालांकि, अब उन्होंने संन्यास ले लिया. उनके बेटे विशाल प्रशांत 2024 में ही तरारी सीट से उपचुनाव जीते थे. जिसके बाद अब 2025 के विधानसभा चुनाव में भी तरारी सीट से ही उम्मीदवार बने. ऐसे में अब सुनील पांडे की जिम्मेदारी विशाल प्रशांत के हाथों में है. देखना होगा कि अब विशाल प्रशांत राजनीत में कितना नाम कमा पाते हैं.

Also Read: बिहार के वो ‘बाहुबली बाप’, जिन्‍होंने अपने बच्‍चों को बनाया ‘सिस्‍टम का सिपाही’ आज हैं चुनावी मैदान में

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel