Bihar Election Result : विधानसभा चुनाव के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. जिले की छह विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती थावे डायट में होगी. इसकी तैयारी हो गयी है. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं. इस कारण यहां 26 से 31 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. सुबह नौ बजे से रुझान आने की उम्मीद है. बूथों की संख्या को देखते हुृए सबसे पहले बरौली और सबसे अंत में भोरे विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती पूरी होने की उम्मीद है. बरौली में सबसे कम मतदान केंद्र 364 मतदान केंद्र होने के कारण यहां 26 राउंड की गिनती में ही मतगणना पूरी हो जायेगी. सबसे अधिक 426 बूथ भोरे सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैं. इस कारण इस विधानसभा सीट के लिए 31 राउंड गिनती होगी.
| विधानसभा | बूथ | राउंड |
| बैकुंठपुर | 390 | 28 |
| बरौली | 364 | 26 |
| गोपालगंज | 397 | 29 |
| कुचायकोट | 410 | 30 |
| भोरे | 426 | 31 |
| हथुआ | 386 | 28 |
| कुल योग | 2373 | 172 |
प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति में खोले जायेंगे स्ट्रांग रूम : जिलाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा मतगणना की पारदर्शिता व निष्पक्षता सर्वोपरि है. इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी को आयोग द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शिका पुस्तिका का अध्ययन कर आयोग के मानक के अनुरूप काउंटिंग की संपूर्ण प्रक्रिया त्वरित गति से पूरी करने का निर्देश दिया है. मतगणना के दिन सुबह स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो रिकार्डिंग के साथ की जायेगी. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर, प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम के ताले खोले जायेंगे.
सुरक्षा बल की निगरानी में केंद्र तक पहुंचेगी इवीएम
इवीएम को सुरक्षा बल की निगरानी में विशेष रूट चार्ट के अनुसार मतगणना हाल तक पहुंचाया जायेगा. गणना पूरी होने के बाद इवीएम को पुनः सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में सील कर रखा जायेगा. आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के हर चरण की निगरानी करेंगे.
आपात सेवा मुस्तैद रहेगी
मतगणना केंद्र परिसर में चिकित्सा, बिजली व आपातकालीन सेवाओं की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. यहां एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम व रिजर्व पावर बैकअप तैनात रहेंगे. नगर निगम द्वारा परिसर की स्वच्छता, पेयजल व स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया
मतगणना को लेकर सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तत्काल निबटा जा सके. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की अफवाह या अवांछित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी ने कहा मतगणना लोकतंत्र का सबसे संवेदनशील व निर्णायक चरण है. हमारा संकल्प है कि यह प्रक्रिया पूरी शुद्धता, निष्पक्षता, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : चुनाव परिणाम से पहले ही जश्न की एडवांस तैयारी, बुक हुए बैंड-बाजा, हाथी-ऊंट से लेकर मिठाई

