23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 : चुनाव परिणाम से पहले ही जश्न की एडवांस तैयारी, बुक हुए बैंड-बाजा, हाथी-ऊंट से लेकर मिठाई

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक गलियारों से लेकर नुक्कड़ों तक हर जगह जीत की पूर्व तैयारियां जोरों पर हैं. बोरिंग रोड के एक मिठाई की दुकान के मालिक ने बताया कि पिछली बार परिणाम वाले दिन 200 किलो लड्डू बिके थे, इस बार पहले ही 400 किलो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

Bihar Election 2025, पटना, सुबोध कुमार नंदन : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक गलियारों से लेकर नुक्कड़ों तक हर जगह जीत की पूर्व तैयारियां जोरों पर हैं. पटना के एन कॉलेज में पटना विधानसभा के 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी. यूं कहें, तो 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इसे लेकर खास राजनीतिक दलों के समर्थकों ने नतीजों से पहले ही बैंड-बाजा, फूल, मिठाई, यहां तक कि ऊंट और हाथी तक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. सुल्तानगंज, आलमगंज, करबिगहिया, फुलवारीशरीफ, दानापुर इलाकों के बैंड-बाजे वालों के पास पिछले दो दिनों से खूब रौनक है. राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बैंड-बाजा की बुकिंग के लिए आ रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं.

चुनाव ने शादीवाले सीजन की कमी पूरी कर दी : युनूस हुसैन

एवन बैंड मालिक मोहम्मद युनूस हुसैन हंसते हुए कहते हैं कि दो बड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने 14 नवंबर के लिए एडवांस में बुकिंग कर ली है. कहा गया है कि अगर नतीजे हमारे पक्ष में रहे, तो सुबह-सुबह विजय जुलूस निकलेगा, कई बैंड वाले तो अब कन्फर्म बुकिंग तभी ले रहे हैं, जब एडवांस रकम मिल जाये. एक दिन की सेवा के लिए 45 से 80 हजार में बुकिंग हो रही है. इबरार बैंड के प्रमुख मोहम्मद इबरार ने बताया कि 21 लोगों की टीम और चार- पांच घंट के लिए पार्टी के अनुसार बुक कर रहे हैं. इसके लिए 45 हजार से एक लाख रुपये तक ले रहे हैं.

हाथी और ऊंट की सवारी की भी मांग बढ़ी

कमरुद्दीन और अशफाक बताते हैं कि हमारे पास चार हाथी और पांच ऊंट हैं. हर चुनाव में एक-दो बुकिंग होती थी, पर इस बार पांचों ऊंट और तीन हाथी पहले से एडवांस बुक हैं. इन जानवरों का इस्तेमाल मुख्यतः विजय जुलूस के दौरान शोऑफ के लिए होता है. एक ऊंट का किराया छह घंटे के लिए लगभग 10- 15 हजार और हाथी का 15 से 28 हजार तय हुआ है. वहीं प्रति घोड़े के लिए आठ से 10 हजार रुपये ले रहे हैं.

फूल वालों की भी चांदी

न्यू मार्केट, हार्डिंग पार्क, बोरिंग रोड चौराहा, दिनकर गाेलंबर, कंकड़बाग के फूल विक्रेता इन दिनों खूब मुस्कुरा रहे हैं. गेंदा और गुलाब की माला की एडवांस बुकिंग बढ़ गयी है. आम तौर पर शादी-ब्याह में जितनी माला लगती है, उतनी तो अब एक-एक जुलूस में मांग रहे हैं, कहते हैं फूल कारोबारी पप्पू माली. फूलों की कीमत में भी 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. गेंदे की माला जो पहले 20 रुपये में मिलती थी, अब 25 से 30 तक जा पहुंची है. वहीं गुलाब के फूल की माला 100 रुपये तक पहुंच चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मिठाई में लड्डू की मांग सबसे अधिक

मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि इस बार चुनाव ने दीवाली से भी ज्यादा उत्साह बना दिया है. बोरिंग रोड स्थित एक मिठाई की दुकान के मालिक अजय कुमार बताते हैं कि पिछली बार परिणाम वाले दिन 200 किलो लड्डू बिके थे, इस बार पहले ही 400 किलो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. खासतौर पर ‘केसर लड्डू’ और ‘मोतीचूर के लड्डू’ सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. रिफाइंड के बदले घी वाले लड्डू की अधिक एडवांस बुकिंग हो रही है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशियों को जाना होगा डोर टू डोर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel