Bihar Election 2025 : पिछले एक महीने के सघन चुनावी परेड के बाद आखिरकार चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम थम जाएगी. इसी के साथ अब प्रत्याशियों ने डोर टू डोर का नया अभियान शुरू करना होगा. मतदान में अब महज 48 घंटे शेष बचे हैं और यही वजह है कि प्रत्याशी अब कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. इधर, रविवार को सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने को जीत के करीब मानने वाले किसी भी दल के नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
समर्थकों को साथ लेकर घूम रहे प्रत्याशी
इस बीच प्रत्याशी खुद भी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर अधिकतम लोगों से सम्पर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अमूमन सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सभी के कार्यकर्ता और समर्थक अलग-अलग टीम बना कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र घूम-घूम कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नतीजों से पहले जश्न का इंतजाम
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक गलियारों से लेकर नुक्कड़ों तक हर जगह जीत की पूर्व तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर खास राजनीतिक दलों के समर्थकों ने नतीजों से पहले ही बैंड-बाजा, फूल, मिठाई, यहां तक कि ऊंट और हाथी तक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. सुल्तानगंज, आलमगंज, करबिगहिया, फुलवारीशरीफ, दानापुर इलाकों के बैंड-बाजे वालों के पास पिछले दो दिनों से खूब रौनक है. राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बैंड-बाजा की बुकिंग के लिए आ रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में RJD के सबसे अधिक उम्मीदवार, जानिए BJP-JDU का हाल

