Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार रूपौली विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के कलाधर प्रसाद मंडल को 73,572 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल हुई है. कलाधर मंडल ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बीमा भारती को हराया है. बीमा भारती को इस चुनाव में कुल 51,254 वोट मिले हैं.
राजनीतिक इतिहास के लिए प्रसिद्ध
बता दें कि यह विधानसभा सीट राजनीतिक इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. यहां एक ही उम्मीदवार का लंबे समय से दबदबा था. यही वजह है कि यहां स्थानीय विरासत बनाम सामूहिक विरोध की लड़ाई हुई है.
2020 में इस सीट था सबसे बड़ा अंतर
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सबसे बड़े अंतर से जीतने का रिकॉर्ड भाकपा-माले (CPI-ML) के नेता महबूब आलम ने बनाया था. कटिहार जिले की बलरामपुर विधानसभा सीट से उन्होंने वीआईपी पार्टी के बरूण कुमार झा को 53,597 वोटों के अंतर से हराया था. पूरे बिहार में जीत का यह अंतर सबसे ज्यादा था.
मुस्लिम बहुल सीट
बता दें कि बलरामपुर एक मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट है. यहां 60 प्रतिशत से अधिक मतदाता मुसलमान हैं. महबूब आलम को साल 2020 के चुनाव में 1,04,489 वोट मिले थे जबकि बरूण कुमार झा को 50,892 वोट मिले थे. महबूब आलम ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से करीब 62 हजार वोटों के से जीत हासिल की थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनडीए को बहुमत
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 व 11 नवंबर को संपन्न हुआ है. इसके नतीजे भी आ चुके हैं, जिसमें एनडीए ने 243 सीटों में से 202 सीटों पर रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली है. जबकि महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट कर रह गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav Update: ‘तेजस्वी हो गए फेलस्वी’, महागठबंधन की करारी हार के बाद तेज प्रताप का तंज

