ePaper

Bihar Election 2025: तस्वीरों में देखिये महिलाओं का जोश, कोई नाव पर सवार होकर तो कोई गोद में पहुंची वोट देने

6 Nov, 2025 1:46 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025 See enthusiasm of women in pictures vidhansabha election see photos

बिहार की महिला वोटर्स

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर आज पहले चरण का मतदान जारी है. ऐसे में महिलाओं के बीच वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा. बिना डर भय के महिलाएं वोट कर रहीं हैं. इसके साथ ही कई तस्वीरों में देखा गया कि पहली बार वोट करने पहुंची महिलाओं ने खुशी जाहिर की.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में सिर्फ पुरूष ही नहीं बल्कि महिला मतदाताओं में भी पूरा जोश देखने के लिये मिल रहा. मालूम हो, 13 लाख 73 हजार महिलाएं वोट कर रही हैं. कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ हाउस वाइफ भी सुबह से लंबी लाइन में खड़ी नजर आई. छपरा के मशरक में प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 63 पर महिलाओं की लंबी लाइन दिखाई दी.

बिहार महिला वोटर्स

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के चौकिया गांव के लोग कमला बलान नदी को नाव से पार कर वोट करने के लिये जाते दिखे. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं दिखीं. उनका कहना था कि वोट है, तो रास्ता भी मिलेगा.

नाव पर सवार होकर पहुंची महिलाएं

दरभंगा जिले में ही एक और अनोखी तस्वीर दिखी. यहां मां की तबीयत खराब होने के बावजूद बेटी ने लोकतंत्र का भार उठाया. दरअसल, दरभंगा के बूथ नंबर 267 पर एक बेटी मां को गोद में उठाकर वोट करने पहुंची.

मां को गोद में उठाकर वोट करने पहुंची बेटी

सिवान जिले में फरहत हुसैन ने पहली बार मतदान किया. साथ ही उन्होंने पहली बार वोट करने को लेकर खुशी भी जाहिर की.

फरहत हुसैन ने पहली बार किया मतदान

बिहार में राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी जान्हवी राज ने बूथ संख्या 173 पर पहला वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, “रणनीति सिर्फ खेल की नहीं, लोकतंत्र की भी होती है.”

राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी जान्हवी राज

बीएचयू की भरतनाट्यम छात्रा गौरी भारद्वाज पहली बार मतदान करने बाढ़ विधानसभा के बूथ 155 पर पहुंचीं.

बीएचयू की भरतनाट्यम छात्रा गौरी भारद्वाज

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे.खगड़िया में अलौली विधानसभा के शहरबन्नी में वोट दिया. चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आया हूं. मुझे पता है कि यहां मेरे परिवार का सबसे छोटा सदस्य और भाई भी उम्मीदवार है लेकिन मैं यहां अपने गठबंधन धर्म का पालन करने आया हूं, अपने परिवार की लड़ाई में उलझने के लिए नहीं.

चिराग पासवान ने कियो वोट

Also Read: Bihar Election 2025: नीतीश, सम्राट, पवन, खेसारी सभी ने किया मतदान, लालू परिवार की फोटो में नहीं दिखे तेज प्रताप यादव

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें