21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा सीटों का बंटवारा, RJD नेता का दावा तेजस्वी यादव ही संभालेंगे कमान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं. महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर अगले दस दिनों में फैसला होने की उम्मीद है. RJD नेता का दावा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगी.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कभी भी घोषित हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग (EC) की टीम 4-5 अक्टूबर में राज्य का दौरा करेगी. इसके बाद इलेक्शन के डेट का ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर मंथन तेज हो गया है.

महागठबंधन में सीट बंटवारे का फैसला कब होगा

RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है. अगले दस दिनों के भीतर इसे औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी साथी दल बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटे हैं. महागठबंधन के भीतर RJD का मानना है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनावी लड़ाई लड़ी जाएगी. कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों से अंतिम सहमति का इंतजार है. मंगनी लाल मंडल ने कहा कि गांवों से लेकर जिलों तक पदयात्राएं, सभाएं और जनसंपर्क अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं.

गांव-गांव तक संदेश पहुंचाने की रणनीति

RJD नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि इस बार गठबंधन की रणनीति सीधी जनता से जुड़ने पर केंद्रित होगी. गांव-गांव में संवाद, महिला और युवाओं से सीधा संपर्क और स्थानीय मुद्दों को सामने रखकर माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है. महागठबंधन की ओर से कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतदाताओं तक पहुंचने में कोई भी कसर न छोड़ें. जिले-दर-जिले जनसभाएं और छोटे समूहों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि चुनावी संदेश हर वर्ग तक पहुंच सके.

वादों को करेंगे पूरा- मंगनी लाल

तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से कई बड़े वादे किए हैं. इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपये तक बढ़ाने और हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा प्रमुख है. इस पर RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जो योजनाएं महागठबंधन ने अपने एजेंडे में शामिल की थीं, उन्हीं को मौजूदा सरकार ने पहले से लागू करने की कोशिश शुरू कर दी है.

Also Read: RJD के पोस्टर से लालू-राबड़ी की फोटो क्यों गायब? तेज प्रताप ने तेजस्वी से पूछा सवाल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel