Lalu Family Controversy: बिहार की राजनीति इन दिनों नए घटनाक्रम से गुजर रही है. राज्य के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर स्पष्ट जवाब दिया है. शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “पहले तेजस्वी यादव से पूछा जाए कि आरजेडी के पोस्टरों से माता-पिता की तस्वीरें क्यों गायब हैं, फिर मुझसे सवाल कीजिए.”
पोस्टर विवाद पर क्या बोले तेज प्रताप?
तेज प्रताप ने तर्क देते हुए कहा कि उनके माता-पिता एक अलग दल से जुड़े हैं, जबकि उन्होंने स्वतंत्र रूप से एक नई पार्टी का गठन किया है. ऐसे में पार्टी के संविधान और नियमों के मुताबिक, पोस्टर पर केवल पार्टी नेताओं की ही तस्वीरें शामिल की जाती हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखना ही सही राह है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि “मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं. वे हमेशा मेरे दिल में हैं. तस्वीर होना या न होना कोई बड़ी बात नहीं है.”
तेज प्रताप ने तेजस्वी पर साधा निशाना
इस बयान के साथ ही उन्होंने अपने छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की होर्डिंग्स और पोस्टरों में भी लालू-राबड़ी की तस्वीरें नहीं होतीं. ऐसे में सवाल जयचंद से जाकर पूछा जाना चाहिए.
जनशक्ति जनता दल के बैनर तले मैदान में उतरेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की घोषणा की है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसी पार्टी के बैनर तले उतरने का ऐलान किया है. पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड तय किया गया है. सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर न होने के कारण राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
Also Read: Bihar News: बिहार में भाजपा के बड़े नेता की गाड़ी पर हमला, उग्र भीड़ ने बरसाई लाठियां

