ePaper

Bihar News: बिहार में भाजपा के बड़े नेता की गाड़ी पर हमला, उग्र भीड़ ने बरसाई लाठियां

27 Sep, 2025 2:20 pm
विज्ञापन
bjp leader news| BJP leader Anil Singh was attacked with sticks by people in Nawada.

भाजपा नेता अनिल सिंह की फोटो

Bihar News: नवादा में पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल सिंह की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हिसुआ-राजगीर रोड पर हुई इस घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि वे बाल-बाल बच निकले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अनिल सिंह की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना हिसुआ-राजगीर रोड पर नारदीगंज के पास हुई, जब वे एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

अज्ञात वाहन ने गाड़ी को ओवरटेक कर मारी टक्कर

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पहले एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर टक्कर मारी. इसके बाद जैसे ही अनिल सिंह के ड्राइवर और साथ बैठे भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी से बाहर निकले, दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे लिए लोग अचानक वहां आ धमके. हमलावरों ने गाड़ी को घेर लिया और उस पर हमला करना शुरू कर दिया.

हमलावरों ने बरसाईं लाठियां

स्थिति को गंभीर होता देख पूर्व विधायक अनिल सिंह भी गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन हालात को भांपते ही तुरंत अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर आगे बढ़ गए. इस बीच, हमलावरों ने उनकी गाड़ी के सामने लाठी-डंडे लेकर सामने आ गए और लाठियां बरसाईं. हालांकि, अनिल सिंह और उनके समर्थक किसी तरह जान बचाकर दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकलने में सफल रहे.

भाजपा नेता ने कहा- हो सकती थी बड़ी अनहोनी

अनिल सिंह ने घटना को लेकर कहा कि यदि वे कुछ देर और मौके पर रुक जाते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. उन्होंने इस हमले को पूरी तरह से सोची-समझी साजिश करार दिया. घटना के बाद उन्होंने नारदीगंज थाना पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

Also Read: Bihar Election 2025: सीमांचल में सियासत का गर्म शनिवार! अररिया में शाह, कटिहार में नीतीश, ओवैसी करेंगे रोड शो

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें