Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान पहला बार वोट देने वाले युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. वोट देकर बाहर निकलने के बाद इन युवाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई.

शिवानी कुमारी
बासोपट्टी मतदान केंद्र संख्या 52 पर मंगलवार को शिवानी कुमारी ने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग किया. वोट देने के बार शिवानी के चेहरे पर एक खुशी दिख रही थी. पहली बार वोट देकर शिवानी ने कहा कि बहुत अच्छा अनुभव हुआ है.

रिया भारती
वहीं गया में पहली बार वोट डालने पहुंची रिया भारती के चेहरे पर भी खुशी की झलक देखने को मिली. रिया ने बताया उनका पहली बार वोट डालने का अनुभव बहुत बढ़ियां रहा. मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए व्यवस्था भी बेहतर थी. साथ ही रिया ने आम लोगों से भी वोट डालने की अपील की.

प्रांजल प्रकाश
बिहार के बांका जिले के कटोरिया के कन्या मध्य विद्यालय बूथ पर पहली बार वोट देने पहुंची प्रांजल प्रकाश ने भी अपने मत का प्रयोग किया. वोट देने के बाद की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिमझिम व निहारिका
पहली बार वोट देने पहुंची रिमझिम और निहारिका छात्रा ने बिहार के विकास के लिए अपना मतदान किया. उन्होंने कहा है कि उनका वोट शिक्षा को बिहार के विकास के लिए है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: वोट डालने का अनोखा अंदाज, भैंस की सवारी कर पोलिंग बूथ पहुंचा युवक

