Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिली जिससे लोगों का वोट के प्रति जोश और जुनून साफ झलकता है. इस दिन वोट देने वाले कई सारे ऐसे मतदाता थे जिन्हें न उम्र की परवाह और न बीमारी का डर दिखा. लोकतंत्र के इस पर्व में जनता का उत्साह को देखते ही बना.
हैरत करने वाली तस्वीरें
मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान में कुल 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले गए. इस दिन के चुनाव की कुछ तस्वीरों को यहां साझा करती हूं जिसे देखने के बाद आपको हैरत होगी कि इनके लिए लोकतंत्र का महापर्व क्या मायने रखती है.

नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी बूथ संख्या 212 पर मतदान के लिए 23 वर्षीय सोनू कुमार को गोद लेकर बूथ पर ले जाते परिजन.

भागलपुर में ऑक्सीजन सपोर्ट पर बीते चार सालों से रह रहे डॉक्टर अरुण कुमार व्हीलचेयर की मदद से बूथ पहुंचे और मतदान किया.

अररिया में अनोखी आस्था के साथ राजू पासवान ने मां संग दंडवत करते हुए पहुंचकर किया मतदान.

मोहनिया के बूथ संख्या 75 पर 104 वर्ष की बृद्ध पन्ना देवी बोत देने पहुंची जिन्हे सुरक्षा कर्मी ने सहयोग किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद में महानंदा नदी पारकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जाते मतदाता.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: नए जोश के साथ दिखे फर्स्ट टाइम वोटर्स, जानिए इन युवाओं ने क्या दिए संदेश

