Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी सीटों का बंटवारा सार्वजनिक कर दिया है. इस फ़ॉर्मूले के तहत BJP और JDU दोनों 101-101 सीटों पर लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की LJP(R) को 29 सीटें मिली हैं, और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों को सिर्फ़ 6-6 सीटों से संतोष करना पड़ा है. इस ऐलान के तुरंत बाद, विपक्षी दलों ने NDA पर तीखा हमला बोला है.
‘नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटाने की साज़िश’: पप्पू यादव
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने NDA के सीट बंटवारे को सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ ‘षड्यंत्र’ बताया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि ‘संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया. नीतीश कुमार जी को CM की गद्दी छोड़ने हेतु मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा किया. BJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट. पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ अपना अधिकार सम्मान बचाओ!’
‘सभी दलों ने खुशी से स्वीकार किया फॉर्मूला’ : संजय झा
इन आरोपों के बावजूद, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने NDA की एकता पर ज़ोर दिया है. उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दलों ने खुशी-खुशी इस फ़ॉर्मूले को स्वीकार किया है और वे एकजुट होकर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस ने मांझी की 15 सीटों की मांग पर कसा तंज
कांग्रेस के सांसद मनोज सिंह ने जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को घेरा है. उन्होंने पूछा कि जो मांझी अपनी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा दिलाने के लिए 15 सीटें मांग रहे थे, क्या उन्हें 6 सीटें मिलने से दलित समाज का सम्मान मिल गया?
मनोज सिंह ने कुशवाहा से भी यही सवाल पूछा कि क्या उन्हें और अति पिछड़ा समाज को 6 सीटों से उनका पूरा सम्मान मिला है? उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि जीतन राम मांझी को प्रधानमंत्री के साथ ‘अंतिम सांस तक रहने’ की बात इसलिए कहनी पड़ रही है, क्योंकि वह केंद्र में मंत्री हैं और अगर ऐसा नहीं कहेंगे तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे किसी और नेता को उप-राष्ट्रपति पद से हटाया गया था.
महागठबंधन में सीट बंटवारे का फैसला कब तक होगा
वहीं, कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने दावा किया है कि इंडिया महागठबंधन भी अपनी सीट-बंटवारे का फॉर्मूला सोमवार तक तय कर लेगा और इस पर कोई विवाद नहीं है. ऐसे में, NDA के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें महागठबंधन की घोषणा पर टिकी हैं.
Also Read: चिराग ने बाजी पलटी, 29 सीटों के साथ LJP(R) बनी गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी

