16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग ने बाजी पलटी, 29 सीटों के साथ LJP(R) बनी गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी

Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट बंटवारे का पेंच सुलझा. युवा नेता चिराग पासवान ने सबसे बड़ी बाज़ी मारी, उनकी LJP(R) को 29 सीटें मिलीं. वहीं, BJP और JDU 101-101 सीटों पर लड़ेंगे. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियाँ 6-6 सीटों पर सिमट गईं.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे का पेच आखिरकार सुलझ गया है, और इस बार युवा नेता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सबसे बड़ी बाज़ी मारी है. NDA के भीतर हुए सीटों के वितरण में, उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी LJP(R) को 29 सीटें मिली हैं, जो सहयोगी दलों में सबसे अधिक हैं. चिराग पासवान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी युवा शक्ति और ज़मीनी पकड़ को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. सीटों के इस फॉर्मूले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

मांझी को अब 6 सीटों पर ही करना होगा संतोष

जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) को केवल 6 सीटें दी गई हैं, जबकि वह पार्टी को 15 सीटों की मांग कर रहे थे. पिछले चुनाव में 7 सीटों पर लड़कर 4 जीतने के बावजूद, मांझी को अपनी मांग से समझौता करना पड़ा था. बिहार चुनाव 2025 में उन्हें अब इन 6 सीटों पर ही अपनी पूरी ताकत लगानी होगी.

कुशवाहा को भी नहीं मिली मन मुतबिक सीट

वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के हिस्से में भी मांझी के बराबर 6 सीटें आई हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने लगभग 20 सीटों की सूची BJP को सौंपी थी, लेकिन उनकी मांग को भी दरकिनार कर दिया गया. 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद, उन्हें राज्यसभा भेजने के बावजूद, बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें सीटों के मामले में बड़ा लाभ नहीं मिल पाया.

चिराग पासवान ने मारी बाजी

29 सीटें हासिल कर चिराग पासवान ने न सिर्फ़ NDA में अपना कद मजबूत किया है, बल्कि उन्हें बिहार की राजनीति के हीरो के तौर पर भी देखा जा सकता है. चिराग पासवान अब इन 29 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन और चुनाव प्रचार की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. सीटों के इस बंटवारे ने स्पष्ट कर दिया है कि चिराग पासवान ही NDA में BJP और JDU के बाद तीसरे सबसे अहम ध्रुव हैं.

Also Read: महागठबंधन में फंसे पेंच के बीच मुकेश सहनी का बड़ा एलान, इस सीट से उम्मीदवार किया घोषित

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel