Bihar Election 2025 : गया जिले में चुनावी माहौल के बीच बड़ी खबर है. इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की विधायक सह प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुआ विधानसभा के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां स्थानीय लोगों ने प्रचार वाहन को रोककर जांच की, तो उसमें से शराब के कार्टन मिले.
प्रचार वाहन से मिली शराब
जानकारी के मुताबिक, गुरारू रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एनडीए प्रचार वाहन और बाइक सवार की टक्कर हो गई. इस दौरान प्रचार वाहन चालक और बाइक सवार से कहासुनी हो गई. इस बीच दोनों आपस में भिड़ गए. प्रचार वाहन चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा. इस दौरान स्थानीय लोगों को आशंका हुई. देखते ही देखते स्थानीय लोगों के भीड़ लग गई. गाड़ी की जांच-पड़ताल के दौरान उसमें प्लास्टिक से ढकी हुई अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली.
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल
इस घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद शराब लूटने की होड़ मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी में विदेशी शराब के कार्टन लदे हुए हैं, जिन्हें देखकर स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए. कुछ लोग शराब लूटने की कोशिश करते दिखे, जिसके बाद गुरारू थाना पुलिस को सूचना दी गई.
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने क्या बताया?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि हम पार्टी से इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी दीपा कुमारी का पोस्टर वाहन में लगा था. जांच के बाद करीब 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए हैं. गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब वाहन मालिक की जांच में जुटी है. मालूम हो, दीपा मांझी वर्तमान में इमामगंज की विधायक हैं और आगामी चुनाव में हम पार्टी से प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.
(गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)

