Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में हलचल मची है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 11 नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया और उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. इन 11 नेताओं में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और विधान पार्षद भी शामिल हैं. जेडीयू की तरफ से एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर पूरे 11 नेताओं के नाम भी बताए गए.
11 नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की वजह
जेडीयू की तरफ से जारी किये गए लेटर के मुताबिक, इन 11 नेताओं को लेकर कहा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की विचारधारा, पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य करने में संलिप्त रहने के कारण तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाता है. ऐसे में बिहार चुनाव के बीच पार्टी के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है.
पार्टी से बाहर निकाले गये 11 नेताओं के नाम
पार्टी से बाहर निकाले गये नेताओं में इन नेताओं के नाम हैं शामिल-
शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री
संजय प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद
श्याम बहादुर सिंह, बड़हरिया से पार्टी के पूर्व विधायक
रणविजय सिंह, बरहरा भोजपुर से पूर्व विधान परिषद
सुदर्शन कुमार, बरबीघा से पार्टी के पूर्व विधायक
अमर कुमार सिंह, बेगूसराय
डॉ. आसमा परवीन, वैशाली
लव कुमार, नबीनगर
आशा सुमन, कदवा कटिहार
दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी
विवेक शुक्ला, जीरादेई सिवान
सीएम नीतीश ने पहले ही दिया था आदेश
इन सभी 11 नेताओं के पार्टी से निष्कासन को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी एस्टेब्लिशमेंट चंदन कुमार सिंह की तरफ से जानकारी दी गई. मालूम हो, सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही आदेश दिया था कि चुनाव से पहले अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो नेता पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे और पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं, उन्हीं के साथ पार्टी आगे बढ़ेगा.
Also Read: मोकामा में मुकाबला ‘छोटे सरकार बनाम सूरजभान’, कौन हैं वीणा, जिसने उठाया बदलाव का बीड़ा

