Table of Contents
Anant Singh vs Veena Singh| Mokama Vidhan Sabha| Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा क्षेत्र की अलग अहमियत होती है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र और ‘बाहुबली’ अनंत सिंह राजनीतिक रूप से एक-दूसरे के पर्याय माने जाते हैं. इस बार ‘छोटे सरकार’ को उनके ही गढ़ में शिकस्त देने के लिए वीणा देवी मैदान में तर गयीं हैं. वीणा देवी ‘बाहुबली’ सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. वह कहतीं हैं कि जनता ने एक बार मौका दिया, तो वह मोकामा की तस्वीर बदल देंगी. ठीक वैसे ही, जैसे अपने पति सूरजभान सिंह के व्यक्तित्व को बदल दिया.
चुनाव वीणा लड़ रहीं, मुकाबला अनंद बनाम सूरजभान
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह को उनके समर्थक ‘छोटे सरकार’ कहकर बुलाते हैं. इस बार उनके मुकाबले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को चुनाव के मैदान में उतार दिया है. उम्मीदवार वीणा देवी हैं, लेकिन लोग कह रहे हैं कि मुकाबला ‘छोटे सरकार बनाम सूरजभान’ ही है.
अनंत सिंह और सूरजभान दोनों भूमिहार
मोकामा के विधायक अनंत सिंह और सूरजभान सिंह दोनों भूमिहार जाति से हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में भूमिहार मतदाता ही निर्णायक भूमिका निभाते हैं. आपराधिक मामलों के चलते सूरजभान सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते. उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है.
सूरजभान सिंह अब ‘बदले हुए व्यक्ति’ हैं – वीणा देवी
सूरजभान की पत्नी और पूर्व सांसद वीणा देवी का कहना है कि उनके पति अब ‘बदले हुए व्यक्ति’ हैं. अपराध से उनका कोई नाता नहीं है. वीणा देवी ने यह भी कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने पति को ‘सुधार दिया है’, वैसे ही मोकामा की तस्वीर भी बदल देंगी.
इसे भी पढ़ें : Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी
नीतीश के विकास मॉडल पर किया तीखा हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर तीखा हमला करते हुए वीणा देवी ने कहा कि बिहार में विकास ‘सिर्फ सड़कों और फ्लाईओवरों तक सीमित’ है, जबकि आम लोगों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के दावे पर भी उन्होंन सवाल उठाये.
Anant Singh vs Veena Singh: 10 हजार रुपए बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए भी पर्याप्त नहीं
वीणा देवी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सरकार कहती है कि महिलाओं को 10,000 रुपए दिये हैं. सच यह है कि आधी महिलाएं इससे अब भी वंचित हैं. राजद उम्मीदवार ने कहा कि 10,000 रुपए में कोई व्यापार नहीं हो सकता. न ही यह रकम बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए पर्याप्त हैं.
बिहार चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वीणा देवी ने गिनायी मोकामा की समस्याएं
मोकामा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का उल्लेख करते हुए वीणा देवी ने कहा, ‘यहां उचित शिक्षण संस्थान नहीं हैं. महिलाओं के लिए कॉलेज की सख्त जरूरत है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. एक अस्पताल था, जो वर्षों से बंद पड़ा है. मैंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.’
सूरजभान पर आपराधिक आरोप अब पुरानी बात- वीणा
वीणा देवी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्योगों और कृषि से जुड़े मुद्दे भी उन्होंने सांसद के रूप में केंद्र सरकार के समक्ष उठाये. सूरजभान पर दर्ज आपराधिक आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह बहुत पुरानी बात है. उनकी शादी से पहले की बातें हैं. अब वह राजनीति में हैं. कई बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Delhi CM in Bihar: मैं बिहार में हूं, मैं सुरक्षित हूं, लखीसराय में बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
लोजपा की सांसद रह चुकीं हैं सूरजभान की पत्नी वीणा देवी
सूरजभान की पत्नी ने कहा, ‘अगर मैं एक आदमी को सुधार सकती हूं, तो मोकामा को भी सुधार सकती हूं.’ वीणा देवी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था. वह वर्ष 2014 से 2019 तक मुंगेर की सांसद रहीं थीं.
2020 में राजद के टिकट पर विधायक बने थे अनंत सिंह
लोकसभा चुनाव के एक साल बाद बिहार में हुए विधानसभा चुनाव 2020 में अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार ने राजद के टिकट पर मोकामा सीट पर जीत दर्ज की थी. वर्ष 2022 में एक आपराधिक मामले में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी. इसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी ने उपचुनाव जीता और बाद में जदयू में शामिल हो गयीं. इस बार अनंत सिंह जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में होगी वोटिंग
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. 2 चरणों में मतदान कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने की है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. सभी 243 सीटों पर एक साथ 14 14 नवंबर को मतगणना की जायेगी.
बिहार विधानसभा का चुनाव कब है?
बिहार विधानसभा का चुनाव नवंबर 2025 में है. 6 नवंबर और 11 नवंबर को 2 चरणों में राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.
अनंत सिंह कौन हैं?
अनंत सिंह बिहार के बाहुबली नेता हैं, जिन्हें उनके समर्थक छोटे सरकार के नाम से पुकारती है. वह कई बार विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2020 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह वर्ष 2025 का बिहार चुनाव जदयू के टिकट पर लड़ रहे हैं.
मोकामा में अनंत सिंह के खिलाफ कौन लड़ रहा है चुनाव?
मोकामा विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह के खिलाफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की वीणा देवी चुनाव लड़ रहीं हैं.
अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली वीणा देवी कौन हैं?
मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वालीं वीणा देवी बाहुबली सूरजभान की पत्नी हैं. वह मुंगेर से लोजपा की सांसद रह चुकीं हैं.
इसे भी पढ़ें
राजनीतिक दलों से कितने अलग हैं बिहार के युवाओं के मुद्दे, 2025 में कैसी सरकार चाहते हैं यूथ?
बिहार चुनाव के लिए कर्नाटक से हो रही फंडिंग, बीजेपी के 2 सांसदों का कांग्रेस पर गंभीर आरोप
भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक, छपरा के राजद उम्मीदवार ने किया खुलासा
चुनाव जीतने के बाद बदल गयी 17 विधायकों की निष्ठा, 5 साल में बिहार विधानसभा ने पास किये 99 विधेयक

