13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi CM in Bihar: मैं बिहार में हूं, मैं सुरक्षित हूं, लखीसराय में बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Delhi CM Rekha Gupta in Bihar: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज बिहार में थीं. वह राज्य के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नामांकन में शामिल हुईं. इस दौरान उनका सुरक्षा गार्ड परेशान दिखा, तो रेखा गुप्ता ने उससे कहा कि वह सुरक्षित हैं, वह बिहार में हैं, सुरक्षित हैं. आप यहां बैठ जाइए. लखीसराय में रेखा गुप्ता की इस बात पर लोगों ने जोरदार तालियां बजायीं. रेखा गुप्ता ने और क्या-क्या कहा, आप भी पढ़ें.

Delhi CM Rekha Gupta in Bihar|I Am Safe I Am In Bihar|दिल्ली की मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता रेखा गुप्ता बुधवार को बिहार आयीं. उन्होंने यह कहकर सबका दिल जीत लिया कि मैं बिहार में हूं, मैं सुरक्षित हूं. आप यहां बैठिए. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को पराजित करके दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता बिहार के 2 उप-मुख्यमंत्रियों के पत्र में प्रचार करने लखीसराय आयीं थीं. लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा नेता विजय सिन्हा के नामांकन समारोह में शामिल होने से पहले उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

रेखा गुप्ता के करीब पहुंचना चाहते थे सुरक्षाकर्मी

रेखा गुप्ता जब पोडियम पर भाषण देने के लिए पहुंचीं, तो उनके सुरक्षाकर्मी दूर रह गये. वे अपनी मुख्यमंत्री के करीब पहुंचना चाहते थे, ताकि उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो. इसी दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मी से कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं. मैं बिहार में हूं, मैं सुरक्षित हूं. आप यहां बैठिए.’ इसके बाद वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजायीं.

रेखा गुप्ता ने अशोक धाम, मां दुर्गा और छठी मैया के जयकारे लगवाये

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भरी दोपहरी आपलोग भाई विजय जी को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने अशोक धाम की जय, मां दुर्गा की जय, छठी मैया की जय के जयकारे भी लगवाये. उन्होंने कहा कि वह वर्षों बाद बिहार आयीं हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने देखा कि बिहार कितना बदल गया है.

Delhi Cm Rekha Gupta In Bihar
विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह के साथ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता.

बिहार में सब कुछ दिखा नया-नया – रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एयरपोर्ट से बाहर निकलीं, तो देखा सब कुछ नया-नया है. सड़कें चौड़ी हो गयीं हैं. फ्लाईओवर बने हुए हैं. विकासित बिहार आज मुझे दिखा, तो मैंने धरती को नमन किया. नमन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, जिन्होंने 11 साल में बिहार को 15 लाख करोड़ रुपए की सौगात दी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

11 साल में पीएम मोदी 58 बार बिहार आये

रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री 11 साल में 58 बार बिहार आये. यह दर्शाता है कि पीएम मोदी को बिहार से कितना प्यार है. इस पर रेखा गुप्ता जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये. उन्होंने बिहार में वर्ष 2005 के पहले अपराध और अराजकता छायी रहती थी. जब से एनडीए की सरकार बनी है, पूरा का पूरा बिहार खुद को सुरक्षित महसूस करता है.

शराबबबंदी से सबसे ज्यादा खुश हैं बिहार की बहनें – रेखा

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खुश बिहार की बहनें हैं, क्योंकि नीतीश कुमार जी ने शराबबंदी की. उन्होंने कहा कि जो बिहार वर्षों तक अंधेरे में था, उसे नीतीश कुमार ने संभाला और पीएम मोदी ने उसे गति दी. आज बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बिहार में हैं.

Delhi Cm Rekha Gupta In Bihar Election 2025 News
नामांकन के बाद विजय सिन्हा ने किया रोड शो. फोटो : राजीव मुरारी

Delhi CM Rekha Gupta in Bihar: रोड शो में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता

नामांकन दाखिल करने के बाद विजय कुमार सिन्हा और भाजपा नेताओं ने अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकल कर खुली जीप में सवार होकर केआरके मैदान तक मुख्य सड़क तक रोड शो किया. इसमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए. हजारों भाजपा व एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार भाजपा व एनडीए नेताओं का जयघोष कर रहे थे.

Delhi Cm Rekha Gupta In Bihar Election 2025 News Today
लखीसराय अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे विजय सिन्हा के साथ भाजपा के नेतागण. फोटो : राजीव मुरारी

पैसा लेवे में जूता चप्पल घिस जैतो हो हल – गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सभा को अलग अंदाज में संबोधित किया. उन्होंने जय श्रीराम और हर-हर महादेव का जयकारा लगाकर अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने जीविका दीदी, किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके खाते में राशि गयी है, तो हाथ उठायें. उन्होंने कहा कि आज यदि लालू यादव की सरकार रहतो हल, तो राशि लेवे में जूता चप्पल घिस जैतो हो हल.

सभा को इन लोगों ने किया संबोधित

सभा को सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व सीएम सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, सूर्यगढ़ा से जदयू प्रत्याशी सह जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार व अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Video: पत्रकार ने पूछा- मोदी सरकार ही क्यों? जवाब मिला- 1100 रुपए, महिला वोटर बोली- हम सब मुरुख छी

Bihar Election 2025: शायराना-शायराना चुनाव, शायरी में शिकवे-शिकायत और ‘X’ पर वार-पलटवार

Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी

औरंगाबाद में गुरु-शिष्य की चुनावी जंग में मात्र 23 वोट से हुआ था हार-जीत का फैसला, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel