Bihar Election 2025: आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. बिहार चुनाव के बीच 18 मिनट की यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है. इसके साथ ही बंद कमरे में दो दिग्गजों के बीच क्या कुछ चुनावी रणनीतियां तैयार की गई, इस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. अमित शाह आज सीएम से मुलाकात के बाद छपरा भी जायेंगे, जहां तरैया के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
18 अक्टूबर तक बिहार में रहेंगे अमित शाह
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिये बिहार दौरे पर हैं. 18 अक्टूबर तक वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही एनडीए के लिये बिहार चुनाव से जुड़ी रणनीतियां तैयार कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर को अगले फेज के नामांकन के लिये समीक्षा कर चुनावी मैसेज भी दे सकते हैं.
सीएम फेस पर दिया था बड़ा बयान
इसके साथ ही अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, एक न्यूज चैनल से बातचीत में अमित शाह ने कहा, वर्तमान में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है. नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल तय करेगा. इस तरह से सीएम फेस को लेकर ये बड़ा बयान दिया गया.
101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
बिहार में बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सभी सीटों के लिये कैंडिडेट तय कर लिये गए हैं. 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, नितिन गडकरी के अलावा अन्य कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं.

