Bihar Election 2025: 6 नवंबर को बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. 121 सीटों पर 64.66 प्रतिशत मतदान किये गए. इस रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का धन्यवाद किया. दरअसल, उन्होंने एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद. पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है.’
बिहार की जनता से सीएम नीतीश की अपील
सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ‘अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का. लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े. सबका सम्मान हो, सबका विकास हो.’

वोटों के प्रतिशत में वृद्धि बड़ा राजनीतिक संकेत
इस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से दूसरे फेज में भी रिकॉर्ड वोट करने की अपील की. दरअसल, आजादी के बाद 1952 के पहले आम चुनाव से लेकर अब तक बिहार में ना तो लोकसभा के किसी चुनाव में और ना ही विधानसभा चुनाव में इतना अधिक वोट प्रतिशत कभी दर्ज किया गया था. ऐसे में इस बार की रिकॉर्ड वोटिंग सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि कई राजनीतिक संकेत भी अपने भीतर समेटे हुए है.
ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला चुनावी गणित, 64.66% मतदान के पीछे क्या हैं संकेत?
पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक वोट
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में आने वाले 18 जिलों के 3.75 करोड़ मतदाताओं में लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह पिछले विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है. इतना बड़ा उछाल स्वाभाविक रूप से सत्ताधारी एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव दोनों की चिंता बढ़ाता है. हालांकि, सेकंड फेज की वोटिंग वाले दिन वोटों का आंकड़ा क्या कुछ होगा, यह देखना रोचक होगा.
ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने फिर लगाया वोट चोरी का आरोप, Gen Z से बोले- जनमत छीन लिया गया
ये भी पढ़े: तेजस्वी की राघोपुर सीट पर बंपर वोटिंग, क्या बदल जाएगी तस्वीर? सियासी मायने समझिए

