Bihar Crime News, सिवान, अरविंद कुमार सिंह: जिले के एम.एच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव में दिवाली से एक दिन पहले उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग व्यक्ति की लहूलुहान शव उसके फार्महाउस से बरामद की गई. मृतक की पहचान स्वर्गीय सकी अहमद के 50 वर्षीय पुत्र निजामुद्दीन खान के रूप में हुई है. रविवार की दोपहर तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान जब परिवार के लोग फार्महाउस पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि निज़ामुद्दीन खान का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही एम.एच नगर थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से खून से सनी ईंट और लोहे की रॉड बरामद की, जिनसे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया है.
परिवार में पसरा मातम
मृतक के पुत्र इमरान खान ने बताया कि उनके पिता शनिवार की रात घर पर खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने फार्महाउस पर चले गए थे. सुबह तक घर नहीं लौटने पर जब वे वहां पहुंचे, तो यह भयावह दृश्य देखा. उन्होंने बताया कि यह हत्या रात में ही अज्ञात लोगों द्वारा की गई है. परिवार में मातम का माहौल है और गांव में दहशत का वातावरण बना हुआ है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
केस दर्ज
थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में प्रतीत होता है कि मृतक पर ईंट और लोहे की रॉड से वार कर हत्या की गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं ले रहे राहुल गांधी, बंगाल में प्रचार अभियान के लिए जारी किया डेट

