22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2025: RJD की इन 44 सीटों पर संभावित प्रत्याशी तय, तेजस्वी की रणनीति से गठबंधन में हलचल तेज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद (RJD) ने 44 सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर ली है. तेजस्वी यादव की यह शुरुआती चाल न केवल महागठबंधन की रणनीति को स्पष्ट करती है, बल्कि एनडीए के मुकाबले में चुनावी समीकरणों को भी नया आयाम देती है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 44 सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर ली है. यह सूची पार्टी की चुनावी रणनीति, जातीय-सामाजिक समीकरण और महागठबंधन के भीतर के संतुलन की झलक पेश कर रही है. चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. ऐसे में राजद की यह प्रारंभिक सूची चुनावी राजनीति में एक बड़ा संकेत मानी जा रही है.

पहली श्रेणी: मजबूत संगठन वाले प्रत्याशी

राजद ने अपने पारंपरिक वोटबैंक और मजबूत जनाधार वाले क्षेत्रों में पुराने नेताओं पर भरोसा जताया है.

  • मुंगेर: अविनाश कुमार विद्यार्थी
  • महिषी: गौतम कृष्णा
  • झाझा: राजेंद्र प्रसाद
  • उजियारपुर: आलोक कुमार मेहता
  • मोरवा: रणविजय साहू
  • समस्तीपुर: अख्तरुल इस्लाम शाहीन
  • महुआ: मुकेश रौशन
  • धोरैया: भूदेव चौधरी
  • शेखपुरा: विजय कुमार
  • संदेश: किरण देवी
  • शाहपुर: राहुल तिवारी
  • ब्रह्मपुर: शंभूनाथ यादव

दूसरी श्रेणी: संघर्षशील चेहरे और नए समीकरण

राजद ने कई जगहों पर सामाजिक समीकरण और युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दी है.

  • दिनारा: विजय कुमार मंडल
  • नोखा: अनीता देवी
  • डेहरी: फतेह बहादुर कुशवाहा
  • मखदूमपुर: सतीश कुमार
  • ओबरा: ऋषि कुमार
  • रफीगंज: मोहम्मद निहालुद्दीन
  • सिमरी बख्तियारपुर: यूसुफ सलाउद्दीन
  • मधेपुरा: चंद्रशेखर यादव
  • जोकीहाट: शाहनवाज आलम
  • लौकहा: भरत भूषण मंडल
  • बहादुरगंज: मुजाहिद आलम
  • बाजपट्टी: मुकेश कुमार यादव

तीसरी श्रेणी: वरिष्ठ नेताओं और भरोसेमंद चेहरों की पंक्ति

राजद ने उन नेताओं को भी शामिल किया है जो संगठन और जनता के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं.

  • नरकटिया: डॉक्टर शमीम अहमद
  • मनेर: भाई वीरेंद्र
  • हिलसा: शक्ति यादव
  • फतुहा: रामानंद यादव
  • एकमा: श्रीकांत यादव
  • सिवान: अवध बिहारी चौधरी
  • रघुनाथपुर: ओसामा सहाब
  • कांटी: इसराइल मंसूरी
  • दरभंगा ग्रामीण: ललित यादव
  • बोधगया: कुमार सर्वजीत
  • इमामगंज: उदय नारायण चौधरी
  • जमुई: विजय प्रकाश
  • गोह: भीम सिंह
  • हायाघाट: भोला यादव
  • मोहिउद्दीन नगर: एज्या यादव
  • चकाई: सावित्री देवी
  • सुरसंड: सैयद अबू दोजाना
  • राघोपुर: तेजस्वी यादव
  • पातेपुर: शिवचन्द्र राम
  • मढ़ौरा: जितेन्द्र कुमार राय

जातीय समीकरण और पुराने-नए चेहरों का संतुलित मेल

राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो इस सूची से यह साफ झलकता है कि राजद ने क्षेत्रीय संतुलन, जातीय समीकरण और पुराने-नए चेहरों का संतुलित मेल रखा है. तेजस्वी यादव की यह रणनीति गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही एक मजबूत स्थिति हासिल करने की कवायद है.

Also Read: Bihar Election 2025: नित्यानंद राय की चौथी मुलाकात के बाद चिराग पासवान हुए नरम, बोले- जल्द होगा सीट बंटवारे का ऐलान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel