19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA Manifesto 2025: आज जारी होगा एनडीए का मेनिफेस्टो, नीतीश-नड्डा बताएंगे अगले पांच साल का एजेंडा

NDA Manifesto 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए अपना घोषणा पत्र शुक्रवार को जारी करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी घटक दलों के नेता पटना के होटल मौर्य में मंच साझा करेंगे. मेनिफेस्टो में विकास और रोजगार से जुड़ी कई नई घोषणाएं शामिल होने की संभावना है.

NDA Manifesto 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए अपना साझा घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) शुक्रवार, 31 अक्टूबर को जारी करेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी घटक दलों के शीर्ष नेता एक मंच पर नजर आएंगे. घोषणा पत्र का विमोचन पटना के प्रतिष्ठित होटल मौर्या में सुबह 9:30 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जाएगा.

संजय झा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर इसकी औपचारिक जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र एनडीए के सभी घटक दलों के विचार-विमर्श और सहमति से तैयार किया गया है. इसमें बिहार के विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के एजेंडे पर आधारित आगामी पांच वर्षों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी.

एनडीए इस बार कुछ नई और लोकलुभावन घोषणाएं कर सकता है

सूत्रों के अनुसार, एनडीए इस बार कुछ नई और लोकलुभावन घोषणाएं शामिल कर सकता है. जिनका सीधा संबंध युवाओं, महिलाओं और किसानों से होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े वादों की संभावना जताई जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह घोषणा पत्र “विकसित बिहार” की दिशा में अगले चरण का खाका होगा.

कार्यक्रम में जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जेडीयू के ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, हम प्रमुख जीतनराम मांझी, लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मौजूद रहेंगे.

दो चरणों में होने हैं बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को. वहीं महागठबंधन पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है, जिसमें रोजगार, शिक्षा और आरक्षण जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी गई है. अब जनता की नजरें एनडीए के मेनिफेस्टो पर टिकी हैं, जो चुनावी समर में अगला बड़ा राजनीतिक संदेश देने वाला साबित हो सकता है.

सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है तय

इस चुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर, लोजपा (रामविलास) 29 सीटों पर, जबकि हम और रालोमो छह-छह सीटों पर मैदान में उतर रही हैं. इस साझा मंच के जरिए एनडीए न केवल अपना चुनावी रोडमैप पेश करेगा, बल्कि “एकजुटता और स्थिरता” का संदेश भी देने की कोशिश करेगा, जो बिहार की सियासत में इस समय सबसे अहम प्रतीत हो रहा है.

Also Read: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे…’, पीएम मोदी ने मंच पर गुनगुनाया छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा का गीत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel