Bihar Election 2025 Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल आने के बाद सभी नेताओं के बयान आने लगे हैं. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का असली घर महागठबंधन है. बीजेपी उनके पीठ में खंजर घोंप देगी.
पप्पू ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल
पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “एग्जिट पोल कब सही रहा है? वोटिंग खत्म होते ही शाम पांच बजे आंकड़े दिखाने लगते हैं और कहते हैं कि 65 प्रतिशत महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया. यह सब आंकड़ेबाजी है. असल फैसला तो चुनाव आयोग करेगा कि जनता ने किसे चुना है.” उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जनता के असली फैसले को नहीं दिखाता है, इसलिए किसी भी दल को इन पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए.
‘बीजेपी नीतीश के पीठ में खंजर घोंप देगी’
पप्पू यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर पुराना संदेश दोहराया. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार, आपका असली घर महागठबंधन है. बीजेपी आपके पीठ में खंजर घोंप देगी. आपकी पार्टी में जो लोग विभीषण हैं, वे आपको कब धोखा दे देंगे, यह आपको भी नहीं पता.” उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द महागठबंधन में लौट आएं, क्योंकि वहीं उनका सम्मान और असली राजनीतिक आधार है.
‘बीजेपी ने हमेशा किया नीतीश का इस्तेमाल’
पप्पू यादव ने आगे बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा नीतीश कुमार का इस्तेमाल किया और हर बार उन्हें कमजोर करने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के रहते महागठबंधन में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि “अब वक्त आ गया है कि नीतीश कुमार सम्मानजनक तरीके से अपने घर यानी महागठबंधन में लौटें और बिहार को सही दिशा दें.”

