ePaper

Bihar Election 2025 Exit Poll: पप्पू यादव ने बताया सीएम नीतीश का असली घर कहां है, एग्जिट पोल पर भी दिया बड़ा बयान

12 Nov, 2025 12:22 pm
विज्ञापन
pappu yadav news| Pappu Yadav offered CM Nitish Kumar to join the grand alliance.

पप्पू यादव की फाइल फोटो

Bihar Election 2025 Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों के बीच बिहार की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी फिर उनके पीठ में खंजर घोंप देगी. उन्होंने कहा कि नीतीश का असली घर महागठबंधन ही है. वे वापस आ जाएं.

विज्ञापन

Bihar Election 2025 Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल आने के बाद सभी नेताओं के बयान आने लगे हैं. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का असली घर महागठबंधन है. बीजेपी उनके पीठ में खंजर घोंप देगी.

पप्पू ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “एग्जिट पोल कब सही रहा है? वोटिंग खत्म होते ही शाम पांच बजे आंकड़े दिखाने लगते हैं और कहते हैं कि 65 प्रतिशत महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया. यह सब आंकड़ेबाजी है. असल फैसला तो चुनाव आयोग करेगा कि जनता ने किसे चुना है.” उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जनता के असली फैसले को नहीं दिखाता है, इसलिए किसी भी दल को इन पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए.

‘बीजेपी नीतीश के पीठ में खंजर घोंप देगी’

पप्पू यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर पुराना संदेश दोहराया. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार, आपका असली घर महागठबंधन है. बीजेपी आपके पीठ में खंजर घोंप देगी. आपकी पार्टी में जो लोग विभीषण हैं, वे आपको कब धोखा दे देंगे, यह आपको भी नहीं पता.” उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द महागठबंधन में लौट आएं, क्योंकि वहीं उनका सम्मान और असली राजनीतिक आधार है.

‘बीजेपी ने हमेशा किया नीतीश का इस्तेमाल’

पप्पू यादव ने आगे बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा नीतीश कुमार का इस्तेमाल किया और हर बार उन्हें कमजोर करने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के रहते महागठबंधन में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि “अब वक्त आ गया है कि नीतीश कुमार सम्मानजनक तरीके से अपने घर यानी महागठबंधन में लौटें और बिहार को सही दिशा दें.”

Also Read: Bihar Election 2025 Exit Poll: एग्जिट पोल में NDA की वापसी, बिहार में नीतीश की सरकार रह सकती है बरकरार

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें