22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पार्टी ने ठुकराया लालू-तेजस्वी का ऑफर, बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका

Bihar Election 2025: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. महागठबंधन से मिली चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने के प्रस्ताव को पार्टी ने अस्वीकार कर दिया है. अब RLJP AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद से गठबंधन कर सकती है.

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को करारा झटका लगा है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. महागठबंधन की ओर से RLJP को केवल चार सीटों का प्रस्ताव दिया गया था. इसे पार्टी नेतृत्व ने अपर्याप्त और अस्वीकार्य बताया है. इसी मुद्दे पर रविवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर आपात बैठक बुलाई गई थी.

नए विकल्प की तलाश में पारस

सूत्रों के अनुसार, RLJP अब नए राजनीतिक विकल्पों की तलाश में है. बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से बनाये हुए हैं. इन तीनों दलों के बीच बिहार में गठबंधन की बातचीत चल रही है.

पारस ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन में सम्मानजनक हिस्सेदारी चाहती है और यदि ऐसा नहीं होता तो वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे. आने वाले दिनों में RLJP की अगली रणनीति को लेकर औपचारिक घोषणा कर सकती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उभर सकता है DM समीकरण

पशुपति पारस की RLJP और ओवैसी की AIMIM के बीच अगर गठबंधन होती है, तो बिहार में दलित (D) और मुस्लिम (M) वोटों का नया समीकरण उभर सकता है. चुनाव से ठीक पहले यह गठबंधन NDA और महागठबंधन दोनों की रणनीति को प्रभावित करेगा. बिहार विधानसभा चुनाव का चुनाव 2 फेज में होगा. पहले फेज का मतदान 6 नवंबर और दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें: ‘मुझे टिकट नहीं मिल रहा, फिर भी संकल्प वही है’, टिकट कटने की सूचना पर भावुक हुए पूर्व BJP MP

सूरजभान अब राजद में नहीं होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक, पशुपति पारस की पार्टी को लालू यादव ने राजद में विलय होने का प्रस्ताव दिया था. इस वजह से पार्टी के संसदीय दल के नेता सूरजभान सिंह अपने परिवार के साथ राजद में शामिल होने वाले थे. मोकामा सीट से वीणा देवी अनंत सिंह को चुनौती देने वाली थी.

पशुपति पारस के महागठबंधन में शामिल नहीं होने के निर्णय से यह तो साफ हो गया है कि अब सूरजभान सिंह राजद में शामिल नहीं होंगे.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel