Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन में सीटों और संभावित सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है. कई सीटों पर महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने हो गए हैं. कहीं कांग्रेस और वीआईपी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं तो कहीं राजद और कांग्रेस आपस में लड़ रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं. गहलोत तेजस्वी यादव और लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं.
अशोक गहलोत ने कहा, 5-10 सीटों पर विवाद कोई बड़ी बात नहीं
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार में 243 सीटें हैं. इतने बड़े महागठबंधन में 5-10 सीटों पर विवाद कोई बड़ी बात नहीं है. किसी भी प्रदेश में अगर अलायंस होगा तो कुछ सीटों पर मतभेद स्वाभाविक हैं. इसे बहुत बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है.” गहलोत ने आगे कहा कि महागठबंधन में अधिकांश काम अच्छे से चल रहे हैं. एक-दो दिन में जो भ्रम है, वह स्पष्ट हो जाएगा. कुछ नेताओं ने उत्साह में आकर नामांकन कर दिया, यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है.
महागठबंधन में कोई विवाद नहीं, कल सभी जवाब मिल जाएंगे- तेजस्वी
इसी बीच तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. आपको कल सभी जवाब मिल जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अशोक गहलोत और तेजस्वी यादव के बीच आज बैठक की संभावना है. जिसमें सीटों के बंटवारे और संभावित मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर आखिरी निर्णय पर चर्चा होने की उम्मीद है. उसके बाद कल गुरुवार को आरजेडी-कांग्रेस संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर सभी अटकलों को क्लियर कर देगी.
राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़े महागठबंधन- पप्पू यादव
महागठबंधन में सीएम फेस पर चल रहे विवाद के बीच पप्पू यादव का भी बड़ा बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में दलित हो या सवर्ण राहुल गांधी के संघर्ष में विश्वास रखते हैं. एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार नहीं है. साथ ही हमारे महागठबंधन से भी मुख्यमंत्री का चेहरा हमारे ख्याल से नहीं होना चाहिए. पप्पू यादव ने क्लियर किया कि महागठबंधन को राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की जरूरत है.

