Jan Suraaj: बिहार की राजनीति में पहली बार हाथ आजमा रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में करीब 51 उम्मीदवारों के नाम है. हालांकि जन सुराज के नेताओं ने जब प्रत्याशियों के नाम का एलान किया तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. एक महिला जो टिकट के उम्मीद में आई थी वह कैमरे के सामने रोने लगी. हालात इतने खराब हो गए कि वहां सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ गया.
PC में हुआ जोरदार हंगामा
पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर के पास मौजूद जन सुराज के कैंप ऑफिस में गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ. उम्मीदवारों के नाम का एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सीपी सिंह ने किया.
मनोज भारती को थी हंगामे की आशंका
बता दें कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को इस बात की पहले से ही थी कि PC के दौरान टिकट न मिलने से नाराज उम्मीदवार हंगामा कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने आज सुबह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, “कुछ ही देर में जन सुराज पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने जा रही है. यह सिर्फ टिकट बंटवारे की प्रक्रिया नहीं है. बल्कि उस सोच, उस संघर्ष और उन हजारों लोगों के सपनों की पहचान है, जिन्होंने एक ईमानदार राजनीति के लिए इस पार्टी को खड़ा किया है. यह उन युवाओं की उम्मीद है, जिन्होंने सत्ता नहीं, बदलाव का रास्ता चुना है. यह उन कार्यकर्ताओं का सम्मान है जिन्होंने पद नहीं, सेवा को प्राथमिकता दी है. आज का दिन सिर्फ़ जन सुराज के इतिहास में नहीं. बल्कि बिहार की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत है.”
51 सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का एलान
प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए उदय सिंह ने बताया कि पार्टी ने पहली लिस्ट में 7 सुरक्षित वर्ग से आने वाले, 17 सीटों पर अति पिछड़े वर्ग से आने वाले, 11 सीटों पर पिछड़े वर्ग से आने वाले, 8 से 9 सीटों पर अल्पसंख्यक समाज से आने वाले और बाकी पर सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन लोगों को मिला टिकट
जन सुराज की तरफ से एलान किया गया कि पार्टी ने बेलदौर: गजेंद्र कुमार सिंह निषाद, परबत्ता:विनय कुमार वरुण, बेलहर: बृजकिशोर पंडित,आस्थावान: लता सिंह, बिहारशरीफ: दिनेश कुमार, कुम्हरार: प्रोफेसर कैसी सिंह, चेनारी: नेहा कुमारी नटराज, करगहर: रितेश पांडे, गोह: सीता राम, गया: अजीत कुमार और से बोधगया: लक्ष्मण मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर और मनोज कश्यप का नाम नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Jan Suraj Candidates First List: जन सुराज ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 51 उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान

