Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के बीच, पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में हुई राजनीतिक हिंसा ने प्रशासन को बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है. गृह विभाग ने तात्कालिक प्रभाव से पटना ग्रामीण SP के पद पर कार्यरत विक्रम सिहाग को हटाते हुए, IPS अपराजित लोहान को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. यह बदलाव एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या और क्षेत्र में उपजे तनाव के ठीक बाद किया गया है.
चुनावी प्रचार बना खूनी संघर्ष का मैदान
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पिछले गुरुवार को तब घटी जब मोकामा में चुनाव प्रचार चरम पर था. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच तीखी बहस अचानक हिंसक झड़प में बदल गई. इस संघर्ष के दौरान, पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की जान चली गई. इस गंभीर घटना के कारण पटना के तत्कालीन ग्रामीण SP विक्रम सिहाग को फौरन पद से हटा दिया गया था.
मोकामा कांड में चार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई
कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफलता के कारण चुनाव आयोग ने भी सख्ती दिखाई है. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के अलावा, बाढ़ के SDO चंदन कुमार और SDPO बाढ़-1 राकेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. वहीं, SDPO बाढ़-अभिषेक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
Also Read: कुचायकोट में राजनीति से ऊपर उठा सम्मान, जब JDU और जन सुराज उम्मीदवारों ने एक दूसरे से मिलाया हाथ

