Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर बाहुबली अनंत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. रविवार को मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर सीएम नीतीश और अनंत सिंह की मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी. जेल से बाहर आने के बाद पूर्व विधायक की यह दूसरी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई है. मुलाकात के लिए अनंत सिंह के दोनों बेटे भी अशोक चौधरी के घर पहुंचे थे.
मुलाकात के दौरान अशोक चौधरी और अनंत सिंह हाथ में हाथ डाले दिखाई दिए. दिलचस्प यह है कि अशोक चौधरी पहले ही सार्वजनिक रूप से अनंत सिंह की उम्मीदवारी का समर्थन कर चुके हैं. उनका कहना है कि, “अगर अनंत सिंह मोकामा से जदयू के टिकट पर लड़ते हैं, तो पार्टी बिना मेहनत के जीत दर्ज कर लेगी.”
शुक्रवार को ललन सिंह के साथ अनंत सिंह किए थे रोड शो
शनिवार को पटना से निकलकर अनंत सिंह और ललन सिंह एक ही गाड़ी में मोकामा के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान रास्ते भर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दोनों नेताओं का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया. मोकामा में हुए इस रोड शो को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है.
मोकामा गोलीकांड मामले में 6 अगस्त को हुई थी रिहाई
बता दें कि 6 अगस्त को मोकामा गोलीकांड मामले में रिहाई के बाद से ही अनंत सिंह ने जदयू की टिकट से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी थी. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ बाढ़ से मोकामा तक रोड शो कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर दर्ज की थी जीत
मोकामा सीट का राजनीतिक महत्व बहुत खास मानी जाती है क्योंकि यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आती है, जहां से ललन सिंह सांसद हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन कानूनी पेंच के कारण उनकी विधायकी चली गई. 2022 में हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी. हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद वे एनडीए में शामिल हो गईं.
सीएम से मुलाकात के बाद विपक्षी खेमे में बढ़ी चिंता
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अनंत सिंह की सक्रियता और जदयू नेताओं के साथ उनकी नज़दीकी यह साफ संकेत देती है कि मोकामा सीट पर समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री से हुई यह मुलाकात न केवल उनके राजनीतिक भविष्य को बल देती है बल्कि विपक्षी खेमे की चिंता भी बढ़ा रही है.
Also Read: शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर, अब इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

