16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar IAS Transfer: शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर, अब इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का तबादला कर उन्हें विकास आयुक्त बनाया गया, जबकि डॉ. बी. राजेंद्र को नया एसीएस नियुक्त किया गया है. साथ ही आनंद किशोर और अरविंद कुमार चौधरी को भी अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर कर उन्हें राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है. उनकी जगह डॉ. बी. राजेंद्र को शिक्षा विभाग का नया एसीएस नियुक्त किया गया है.

प्रत्यय अमृत की जगह लेंगे डॉ. एस सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर भी हैं. शिक्षा विभाग में उनकी जगह सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र को भेजा गया है. 1995 बैच के आइएएस अधिकारी बी राजेंद्र काे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एक सितंबर से ही वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत राज्य के मुख्य सचिव बन जायेंगे. उनकी नियुक्त का आदेश सरकार पहले ही निकाल चुकी है.

आनंद किशोर को वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

वहीं, प्रशासनिक फेरबदल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा अरविंद कुमार चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.

वीडियो कॉल के जरिए लेते थे स्कूलों का जायजा

बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए एक अनोखी पहल की थी, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा था. विभाग ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों की निगरानी शुरू की, जिसे देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग माना गया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) पद पर रहते हुए डॉ. एस. सिद्धार्थ ने खुद इस पहल की शुरुआत की थी. वे अचानक स्कूलों को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल करते और सीधे वहां की स्थिति का जायजा लेते. इस दौरान वे स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर, कक्षाओं में पढ़ाई की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों की स्थिति की लाइव रिपोर्ट लेते थे.

Also Read: Bihar Politics: पीएम और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पटना में BJP का मौन धरना, रविशंकर प्रसाद ने दी चेतावनी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel