28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Alert: आपके स्मार्टफोन का माइक्रोफोन ऐक्सेस कर व्हाट्सऐप जासूसी तो नहीं कर रहा? ऐसे पता करें

WhatsApp Tips & Tricks- क्या व्हाट्सऐप आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन या कैमरा को ऐक्सेस कर सकता है? व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं होने के दौरान भी क्या कैमरा ऑन हो सकता है. हम आपको बताते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में कैसे पता कर सकेंगे कि व्हाट्सऐप आपके फोन का माइक्रोफोन ऐक्सेस कर रहा है या नहीं.

WhatsApp Alert: मेटा के स्वामित्व वाले पॉपुलर मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप पर हाल ही में एक बड़ा आरोप लगा. ट्विटर के एक इंजीनियर ने व्हाट्सऐप पर आरोप लगाया कि जब वह सो रहा था तब व्हाट्सऐप उसके स्मार्टफोन का माइक ऐक्सेस कर रहा था. इंजीनियर ने व्हाट्सऐप के माइक्रोफोन ऐक्सेस का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इंजीनियर के इस आरोप ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दुनियाभर के यूजर्स ने इसे प्राइवेसी के लिए खतरा बताते हुए चिंता जाहिर की. मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि गूगल और मेटा को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी. बाद में कंपनी को यह सफाई देनी पड़ी कि यह सब सिर्फ एक बग की वजह से हुआ है.

क्या व्हाट्सऐप आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन को ऐक्सेस कर सकता है?

सबसे बड़ा सवाल अब यह उठता है कि क्या व्हाट्सऐप आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन या कैमरा को ऐक्सेस कर सकता है? व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं होने के दौरान भी क्या कैमरा ऑन हो सकता है. हम आपको बताते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में कैसे पता कर सकेंगे कि व्हाट्सऐप आपके फोन का माइक्रोफोन ऐक्सेस कर रहा है या नहीं. इसके लिए दो बातों पर ध्यान देना जरूरी है. आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 या उससे लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए और व्हाट्सऐप के पास स्मार्टफोन के माइक्रोफोन का ऐक्सेस होना चाहिए.

Also Read: WhatsApp Alert: यूजर्स की प्राइवेसी से समझौता नहीं होने देगी सरकार, माइक्रोफोन मामले की करेगी जांच
सबसे पहले यह चेक कर लेना जरूरी है कि…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड 12 को गूगल ने स्मार्टफोन ओएस में एक डेडिकेटेड प्राइवेट डैशबोर्ड से लैस किया है. यह प्राइवेसी डैशबोर्ड यूजर्स को ट्रैक रखने की भी सहूलियत देता है. व्हाट्सऐप माइक्रोफोन को ऐक्सेस कर रहा है या नहीं, इसके लिए सबसे पहले यह चेक कर लेना जरूरी है कि व्हाट्सऐप का इस्तेमाल वॉयस कॉल करने, वॉयस स्टेटस तैयार करने या फिर वॉयस नोट बनाने में हुआ है या नहीं.

क्या व्हाट्सऐप ने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है?

व्हाट्सऐप पर स्मार्टफोन के माइक्रोफोन का ऐक्सेस चेक करने के लिए सेटिंग ओपन कर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं. अब जिन ऐप्स को माइक्रोफोन का ऐक्सेस हासिल है, उनकी लिस्ट देखने के लिए माइक्रोफोन के ऑप्शन पर जाएं. यहां आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि क्या व्हाट्सऐप ने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें