Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इसमें दो नाबालिग बच्चे बिना किसी डर के स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं. उम्र महज 12-13 साल, लेकिन हिम्मत ऐसी कि ट्रैफिक नियमों की परवाह ही नहीं. यह वीडियो न सिर्फ बच्चों की लापरवाही दिखाता है, बल्कि पैरेंट्स की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दो बच्चे एक स्कूटी पर सवार हैं. एक चला रहा है, दूसरा पीछे बैठा है. दोनों की उम्र मिलाकर भी 18 साल नहीं लगती. स्कूटी चलाने का तरीका देखकर लगता है कि उन्हें इसकी अच्छी-खासी प्रैक्टिस है. लेकिन कानून साफ कहता है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे किसी भी तरह की मोटर गाड़ी नहीं चला सकते.
दोनों की age मिलाकर भी 18 नहीं होगी
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 27, 2025
😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/7wUgFpnjIf
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो ट्विटर पर @HasnaZaruriHai नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है- “दोनों की उम्र मिलाकर भी 18 नहीं होगी”. 16 सेकंड के इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा- “पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. ये आगे चलकर कानून तोड़ने में माहिर होंगे.” दूसरे ने कहा- “गलत है! फिर जब हादसा होगा तो पैरेंट्स धरना देंगे?” कई यूजर्स ने पैरेंट्स को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बच्चों की डिमांड पूरी करना उनकी सुरक्षा से ज्यादा जरूरी नहीं.
कानून क्या कहता है?
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जा सकता. ऐसे में नाबालिग द्वारा वाहन चलाना गैरकानूनी है और इसके लिए पैरेंट्स पर भी कार्रवाई हो सकती है.
Viral Video: 11 लाइसेंस वाली ड्राइवर अम्मा ने 72 की उम्र में दुबई की सड़कों पर दौड़ायी रोल्स-रॉयस
Viral Video: दूल्हे की सुपरहीरो एंट्री, बैटमैन कार से आया, देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: चलती बाइक पर रोमांस, प्रेमी जोड़े ने तोड़े ट्रैफिक नियम, पुलिस ने लिया एक्शन

