21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manish Maheshwari ने बताया, Twitter में उन्हें मिली है कौन सी नयी जिम्मेदारी

ट्विटर इंडिया (Twitter India) के प्रमुख मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के लिए US में ऑपरेशंस संभालेंगे. उन्हें अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस का सीनियर डायरेक्टर बनाया गया है, जहां उनका फोकस न्यू मार्केट्स पर होगा.

ट्विटर इंडिया (Twitter India) के प्रमुख मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के लिए US में ऑपरेशंस संभालेंगे. उन्हें अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस का सीनियर डायरेक्टर बनाया गया है, जहां उनका फोकस न्यू मार्केट्स पर होगा. ट्विटर और सरकार के बीच चली खींचतान में मनीश माहेश्वरी सुर्खियों में थे. माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर लगभग दो साल रहे. उन्होंने साल 2019 में ट्विटर इंडिया जॉइन किया था.

ट्विटर के कार्यकारी मनीष माहेश्वरी ने कहा है कि भारतीय बाजार के अपने अनुभव की मदद से वह दुनिया के अन्य बाजारों में राजस्व वृद्धि को आगे बढ़ा सकेंगे. ट्विटर के पूर्व भारतीय प्रमुख माहेश्वरी का स्थानांतरण हाल में अमेरिका किया गया है. ट्विटर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अपने भारतीय कारोबार के प्रमुख मनीष माहेश्वरी का अमेरिका स्थानांतरण कर दिया है. कंपनी ने इसकी कोई वजह नहीं बतायी. माहेश्वरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एक कथित नफरत फैलाने वाले वीडियो से संबंधित जांच के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज है.

कंपनी ने कहा है कि माहेश्वरी को अमेरिका में वरिष्ठ निदेशक (राजस्व रणनीति एवं परिचालन) बनाया गया है. अपनी नयी भूमिका में वह नये बाजारों पर ध्यान देंगे. माहेश्वरी ने ट्वीट किया, ट्विटर से जुड़े सभी लोगों, ग्राहकों तथा भारत में भागीदारों के प्रति मैं आभार जताता हूं. मैं भारत के अपने अनुभव के जरिये कंपनी के लिए अन्य बाजारों में राजस्व वृद्धि का प्रयास करूंगा.

Also Read: PM Modi के Twitter फॉलोअर्स 7 करोड़ के पार, जानिए देश के दूसरे नेताओं का हाल

ट्विटर में आने से पहले माहेश्वरी नेटवर्क18 डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे. वह फ्लिपकार्ट तथा पीएंडजी जैसे कंपनियों में भी काम कर चुके हैं. ट्विटर हाल के समय काफी आलोचनाओं के घेरे में रही है. कंपनी को बहुचर्चित लोगों के ट्वीट पर कार्रवाई तथा नये आईटी नियमों के अनुपालन की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

हालिया मामला कांग्रेस नेता राहुल खाते के खाते को अस्थायी रूप से निलंबित करने से संबंधित है. गांधी ने हाल में दिल्ली में बलात्कार और हत्या का शिकार हुई नौ साल की बच्ची के परिवार की तस्वीरें साझा की थीं जिसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया है. हालांकि, ट्विटर ने अपनी सफाई में कहा है कि उसने नियमों और कानून के तहत यह कदम उठाया है. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Twitter Update: जल्द मिलेगा अपवोट और डाउनवोट बटन, मजेदार होगा एक्सपीरिएंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें