21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EV यूजर्स के लिए खुशखबरी! टाटा की नई पहल से भारत को मिला सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग हब

Tata EV Charging Hub: टाटा पावर और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मुंबई में लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा ईवी मेगाचार्जिंग हब, जो एक साथ 16 वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखता है

Tata EV Charging Hub: ईवी क्रांति की ओर एक बड़ा कदम

विश्व ईवी दिवस के अवसर पर टाटा पावर और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मुंबई में भारत के सबसे बड़े ‘टाटा डॉट ईवी’ मेगाचार्जिंग हब का अनावरण किया. यह हब न केवल इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी सुविधा है, बल्कि भारत की ईवी क्रांति को गति देने वाला एक ऐतिहासिक कदम भी है.

कहां स्थित है यह मेगाचार्जिंग हब?

यह अत्याधुनिक चार्जिंग हब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो के पास, ‘द लीला’ मुंबई होटल के परिसर में स्थित है. इसकी रणनीतिक लोकेशन इसे निजी कार मालिकों से लेकर टैक्सी ऑपरेटरों तक सभी के लिए सुलभ बनाती है.

एक साथ 16 ईवी चार्जिंग की सुविधा

इस हब की सबसे बड़ी खासियत है इसकी चार्जिंग क्षमता. यहां एक साथ 16 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह सुविधा विशेष रूप से व्यस्त शहरों में ईवी अपनाने को बढ़ावा देगी.

उद्घाटन में शामिल हुए टाटा समूह के शीर्ष अधिकारी

इस मेगाचार्जिंग हब का उद्घाटन टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा तथा टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया. दोनों अधिकारियों ने इस पहल को भारत के हरित भविष्य की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया.

विश्व ईवी दिवस: जागरूकता और स्वीकार्यता का पर्व

हर साल 9 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व ईवी दिवस इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और जागरूकता को बढ़ाने का एक वैश्विक प्रयास है. इस दिन टाटा समूह द्वारा यह पहल भारत को वैश्विक ईवी मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करती है.

भविष्य की झलक: स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी

टाटा डॉट ईवी मेगाचार्जिंग हब न केवल वर्तमान की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि भविष्य की स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी की नींव भी रखता है. यह हब भारत में ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला है.

30 लाख रुपये तक सस्ती हो गई इस कंपनी की कार, नये जीएसटी में कार बायर्स की बल्ले-बल्ले!

Tesla Model Y: भारत में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, जानिए कौन बना पहला मालिक

इलेक्‍ट्रिक कार और हाइब्रिड कार की लड़ाई, कौन बनेगा भारत का अगला ऑटो ट्रेंड?

Maruti Suzuki e-VITARA: 620KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज

Tata Harrier EV vs Mahindra BE6: EV सेफ्टी और एफिशिएंसी में कौन है EV का असली बादशाह?

भारत की 7 दमदार Electric Car के बारे में जानें, जो आपको पेट्रोल की खर्च से बचाएगी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel