Top 7 Electric Car in India: भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड तेजी से बढ़ते देखा जा सकता है. इस बीच हजारों लोग इलेक्ट्रिक कार को खरीदना पसंद कर रहें हैं. हर कार कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा बिकती हैं. इनमें एमजी, टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां शामिल है. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की विंडसर बीते कुछ महीनों से टॉप सेलिंग ईवी है.
इसके अलावा टाटा नेक्सॉन ईवी की भी मार्केट में अच्छी मांग हैं. आपके लिए 10 से 20 लाख रुपये के बजट में 7 दमदार हैचबैक और सेडान कारें बाजार में मौजूद है. इनमें टाटा मोटर्स की ईवी पंच, नेक्सॉन से लेकर ईवी कर्व और एमजी की विंडसर ईवी शामिल है.
यह भी पढ़ें: परेशान कंपनी! 7-सीटर कार सेगमेंट में इस कंपनी की अप्रैल में मात्र 6 गाड़ियां ही बिकीं
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच ईवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये तक है. इस कार की रेंज 265 से 365 Km है.
टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV)
देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की रेंज 275 से 489 Km है.
टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कर्व ईवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 22.24 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की रेंज 430 से 502 Km है.
एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV)
टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 14 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) की एक्स शोरूम प्राइस 18.10 लाख रुपये है. इस कार की रेंज 332 से 449 Km है.
हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV)
हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुपर इलेक्ट्रिस एसयूवी क्रेटा ईवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.38 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की रेंज 390 से 473 Kmph है.
यह भी पढ़ें: Best Honda Scooters 2025: ये हैं होंडा के सबसे शानदार स्कूटर्स, देखें कीमत और फीचर्स
महिंद्रा बीई 6 (Mahindra BE 6)
महिंद्रा एंड महिंद्रा की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई6 की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार की रेंज 557 से 683 Kmph है.
एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV)
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 26.64 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की रेंज 461 Kmph है.