22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tesla Model Y: भारत में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, जानिए कौन बना पहला मालिक

Tesla Model Y: महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने भारत की पहली टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी ली. जानिए कीमत, फीचर्स और टेस्ला के भारत में विस्तार की पूरी जानकारी

Tesla Model Y Electric Vehicle Delivery: मुंबई में टेस्ला मॉडल Y की पहली डिलीवरी हुई, मंत्री ने पोते के लिए खरीदी कार, बोले- पर्यावरण जागरूकता फैलाना मकसद है.

भारत में टेस्ला की एंट्री: ऐतिहासिक दिन

5 सितंबर 2025 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से देश की पहली टेस्ला कार की डिलीवरी हुई. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने टेस्ला मॉडल Y की पहली यूनिट प्राप्त की. उन्होंने इसे अपने पोते के लिए खरीदा और इसे पर्यावरण-अनुकूल वाहनों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रतीकात्मक कदम बताया.

मंत्री का संदेश: अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है लक्ष्य

प्रताप सरनाईक ने कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि भारत में पहली टेस्ला कार खरीदने का अवसर मिला. मेरा उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक किया जाए. मैं चाहता हूं कि माता-पिता ऐसी कारों का उपयोग बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए करें ताकि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो.”

टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर: मुंबई से दिल्ली तक विस्तार

टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करते हुए 15 जुलाई को मुंबई में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला था. इसके बाद 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 में दूसरा सेंटर शुरू किया गया. कंपनी ने घोषणा की है कि जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे और मुंबई में मॉडल Y की डिलीवरी शुरू होगी.

कीमत और वेरिएंट्स: क्या है मॉडल Y की खासियत?

टेस्ला मॉडल Y एक मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV है जिसकी शुरुआती कीमत ₹60 लाख है. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

रियर-व्हील ड्राइव (RWD) – ₹60 लाख

लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD) – ₹68 लाख

LR RWD वेरिएंट की रेंज 622 किलोमीटर है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.6 सेकंड में पकड़ता है.

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम

टेस्ला की भारत में एंट्री को विशेषज्ञ देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं. इससे न केवल पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मौजूदा ऑटोमोबाइल कंपनियों को प्रतिस्पर्धा भी मिलेगी.

Tesla Model Y: एलन मस्क की 70 लाख वाली कार को भारत में नहीं मिल रहा भाव, बुकिंग्स उम्मीद से कम, यूरोप में भी यही हाल

Mahindra XEV 9E: सिंगल चार्ज में 656 किमी रेंज वाली इस EV की बढ़ी डिमांड, आज बुक करेंगे तो मिलेगी 5 महीने बाद

Hyundai Creta Electric को मिले नये वेरिएंट्स और बढ़ी रेंज, यहां मिलेगी डिटेल्स

इलेक्‍ट्रिक कार और हाइब्रिड कार की लड़ाई, कौन बनेगा भारत का अगला ऑटो ट्रेंड?

PM मोदी ने लॉन्च की Maruti Suzuki e-VITARA, भारत की पहली ग्लोबल EV

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel