21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra XEV 9E: सिंगल चार्ज में 656 किमी रेंज वाली इस EV की बढ़ी डिमांड, आज बुक करेंगे तो मिलेगी 5 महीने बाद

Mahindra XEV 9E: महिंद्रा की कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9E की मार्केट में डिमांड बढ़ गई है. दमदार डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले Mahindra XEV 9E में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं गाड़ी के फीचर्स के बारे में डिटेल्स में.

Mahindra XEV 9E: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोग अब पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि ओर रुख कर रहे हैं. क्योंकि, इलेक्ट्रिक गाड़ियां किफायती होने के साथ-साथ एडवांस फीचर्स के साथ आने लगी है. ऑटो कंपनियां दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ EV कर लॉन्च कर रही हैं. इन्हीं एडवांस फीचर्स वाली गाड़ियों में से एक Mahindra XEV 9E है. इस कार की न सिर्फ लुक दमदार है बल्कि इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस भी पावरफुल है. यही कारण है कि इस गाड़ी की डिमांड भी काफी ज्यादा है. वहीं, बढ़ते डिमांड के कारण कंपनी के सामने इसके प्रोडक्शन और डिलीवरी को लेकर नई चुनौती खड़ी हो गई है. इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड 5 महीनों (मुंबई) तक बढ़ गया है. आइए जानते हैं ऐसी क्या खास बात है महिंद्रा की इस कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV में कि लोग 5 महीनों तक का इंतजार करने को तैयार हैं.

Mahindra XEV 9E: डिजाइन

डिजाइन कि बात करें तो, 2025 में लॉन्च Mahindra XEV 9E, INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसकी डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनेमिक डिजाइन है. ये कार लंबी रेंज और स्पीड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में Mahindra XEV 9E एक मेन मॉडल है और इसे XUV400 व BE 6e से भी ऊपर पोजीशन दिया गया है. साथ ही साइज के मामले में भी Mahindra XEV 9E महिंद्रा की फेमस मॉडल XUV700 से बड़ी है. इस गाड़ी की लंबाई करीब 4,789 mm और चौड़ाई 1,905 mm है.

इसका डिजाइन “Coupe-SUV” स्टाइल का है. इसका स्लोपिंग रूफलाइन डिजाइन को स्पोर्टी टच देती है. वहीं, ऊंचा स्टांस इसे मजबूत और एथलेटिक लुक देता है. XEV 9e के फ्रंट में एक बंद ग्रिल और नए महिंद्रा EV लोगो के साथ एक स्वूपिंग बोनट है. गाड़ी की फ्रंट में ट्राएंगुलर हेडलाइट्स, एक कनेक्टेड LED लाइटबार, प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ और एक वर्टिकल लाइट सिस्टम है. वहीं, गाड़ी की बैक पर पतली, कनेक्टेड LED टेल-लाइट्स हैं, जो रात में इसके लुक को अलग ही बना देते हैं. इस मॉडल में अंदर और बाहर Grooveme लाइट्स दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप बाहर या कार के अंदर पार्टी कर रहे हैं, तो इस लाइट को ऑन करते ही आपको फुल पार्टी वाइब्स आने लगेगी.

Mahindra XEV 9E: फीचर्स

Mahindra XEV 9E के फीचर्स कि बात करें तो, यह गाड़ी फुली टेक्नोलोडेड है. इस गाड़ी के डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की 3 डिस्प्ले दी गई है. यानी कि टोटल 43.3 इंच का स्क्रीन स्पेस मिलेगा. इस डिस्प्ले में आप लाइव मैच देखने से लेकर यूट्यूब/टीवी देखना, गेम खेलना, सोशल मीडिया यूज और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं. जिससे आप गाड़ी चलाने में भी बोर नहीं होंगे. इसे चलाने के लिए महिंद्रा का एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर मिलेगा. इसके अलावा इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, AR-HUD और एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी, जिससे केबिन का लुक अपडेटेड और प्रीमियम लगता है. साउंड कि बात करें तो, इस गाड़ी में Harmon Kardon के 16 डॉल्‍बी एटमॉस स्पीकर्स है.

Mahindra XEV 9E में 360 डिग्री वाले 6 कैमरा दिए गए हैं. जिसे पार्किंग करने और रिवर्स करने में आपको आसानी होगी. साथ ही गाड़ी के अंदर एक 8MP का वेबकैम दिया गया है. जिससे आप गाड़ी चलाते हुए भी वीडियो कॉलिंग या Zoom कॉल पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा Level-2 ADAS,7 एयरबैग, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर (Ultrasonic Sensor), 5 रडार, ड्राइवर और ऑक्‍यपेंट मॉनिटरिंग सिस्‍टम दिया गया है. सबसे खास बात तो यह है कि इसमें ऑटो पार्क का भी फीचर दिया गया है. जी हां, आपको बस गाड़ी की चाभी में एक बटन प्रेस करना है और गाड़ी जगह के अनुसार खुद पार्क हो जाएगी. इसमें आपको ड्राइव मोड और ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी भी मिलेगी.

Mahindra XEV 9E: बैटरी और परफॉर्मेंस

Mahindra XEV 9E में आपको 79kWh तक की लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी मिलेगी. इस गाड़ी की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 656km का रेंज देगी. ये गाड़ी 180kW DC फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है, जो सिर्फ 20 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकती है. इस गाड़ी की परफॉर्मेंस कि बात करें तो, ये लगभग 286bhp और 380Nm का टॉर्क देती है. ये गाड़ी सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ सकती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 200km/h से ज्यादा है. इसके अलावा Mahindra XEV 9E को NCAP कि ओर से 5 स्टार रेटिंग भी मिली है. एडल्ट की सेफ्टी के लिए इस गाड़ी को 32 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 45 पॉइंट मिले हैं.

Mahindra XEV 9E: कीमत

XEV 9e चार वेरिएंट में मौजूद है. जिसमें Pack One, Pack Two, Pack Three, और Pack Three Select शामिल है. इस गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 21.90 लाख रुपये है. वहीं, दिल्ली में इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 23.21 लाख रुपये से 33.33 लाख रुपये के बीच है. हालांकि, ध्यान रहे कि अलग-अलग जगह पर गाड़ी के वेरिएंट के हिसाब से कीमत ऊपर-नीचे हो सकती है.

Hyundai Creta Electric को मिले नये वेरिएंट्स और बढ़ी रेंज, यहां मिलेगी डिटेल्स

Creta और Seltos को टक्कर देने आयी Maruti Suzuki Victoris कितनी दमदार है?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel