22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hyundai Creta Electric को मिले नये वेरिएंट्स और बढ़ी रेंज, यहां मिलेगी डिटेल्स

Hyundai ने Creta Electric को तीन नए वेरिएंट्स, बेहतर रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ अपडेट किया है. जानिए कीमत, बैटरी और फीचर्स की पूरी जानकारी

Hyundai Motor India ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Creta Electric को नए वेरिएंट्स, बेहतर फीचर्स, ज्यादा ड्राइविंग रेंज और नये कलर ऑप्शंस के साथ अपडेट किया है. कंपनी का कहना है कि ये बदलाव ग्राहकों को ज्यादा विकल्प और बेहतर वैल्यू देने के लिए किये गए हैं. इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या नजदीकी Hyundai डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

नये वेरिएंट्स की एंट्री, कुछ पुराने हुए बंद

Hyundai ने Creta Electric लाइनअप में तीन नए वेरिएंट्स जोड़े हैं:

  • Executive Tech 42kWh
  • Excellence 42kWh
  • Executive (O) 51.4kWh

इनमें Executive (O) अब 51.4kWh बैटरी वाला सबसे किफायती वेरिएंट बन गया है. Excellence 42kWh टॉप-स्पेक ट्रिम है, जबकि Executive Tech बेस मॉडल से थोड़ा ऊपर आता है. साथ ही, कंपनी ने 42kWh Smart और Smart (O) वेरिएंट्स को बंद कर दिया है.

बैटरी रेंज में बड़ा सुधार

अब 42kWh बैटरी पैक 420 किमी की रेंज देगा, जो पहले 390 किमी थी. वहीं, 51.4kWh बैटरी की रेंज 473 किमी से बढ़कर 510 किमी हो गई है. यानी दोनों बैटरी पैक्स में करीब 7.8% की बढ़ोतरी हुई है. पावर और टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

फीचर्स में टेक्नोलॉजी का तड़का

अब सभी वेरिएंट्स में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के लिए वायर्ड-टू-वायरलेस अडैप्टर मिलेगा. Excellence वेरिएंट्स में डैशकैम और रियर वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं. Premium वेरिएंट को अब वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट से लैस किया गया है.

Executive Tech और Excellence में क्या खास?

Executive Tech 42kWh में अब पैनोरमिक सनरूफ, रियर सनशेड्स, वेगन लेदर सीट्स और वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी. Excellence 42kWh वेरिएंट में Level 2 ADAS, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑटो-डिमिंग IRVM और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिये गए हैं.

6 एयरबैग वाली 5 किफायती कारें, अब सुरक्षा के साथ बजट भी रहेगा कंट्रोल में

Tesla Model Y: एलन मस्क की 70 लाख वाली कार को भारत में नहीं मिल रहा भाव, बुकिंग्स उम्मीद से कम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel