16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Suzuki e-VITARA: 620KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज

Maruti Suzuki e-VITARA: मारुति सुज़ुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को भारत में लॉन्च कर दिया है, और यह वाकई गेम-चेंजर साबित हो सकती है. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स और दमदार रेंज के बारे में:

Maruti Suzuki e-VITARA Review: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बाजार में अपनी पहली कार ई-विटारा के साथ दमदार शुरुआत (e-Vitara Launch) की है. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट से ई-विटारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खास बात यह है कि यह मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार (Made In India Electric Car) न केवल देश में बल्कि जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी.

भारत बना EV एक्सपोर्ट हब

e-VITARA को पूरी तरह भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है. इसका निर्यात यूरोप, जापान और अन्य वैश्विक बाजारों में किया जाएगा. यह लॉन्च भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ग्लोबल पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

दमदार बैटरी और रेंज विकल्प

e-VITARA दो बैटरी वेरिएंट्स में आएगी:

49 kWh बैटरी – रेंज लगभग 500 किमी

61 kWh बैटरी – रेंज लगभग 620 किमी बेस वेरिएंट FWD के साथ आएगा, जबकि टॉप वेरिएंट में AWD डुअल मोटर की सुविधा होगी.

Image 334
E-vitara / nexa

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HEARTECT-e प्लेटफॉर्म और लोकल बैटरी प्रोडक्शन

यह कार HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे Suzuki ने Toyota और Daihatsu के साथ मिलकर विकसित किया है. साथ ही, TDSG प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का लोकल प्रोडक्शन शुरू हुआ है, जिससे भारत की EV बैटरी सप्लाई चेन में 80% तक का योगदान होगा.

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

e-VITARA में 7 एयरबैग्स, ADAS फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग शामिल हैं. इसके अलावा, 25.65 सेमी टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और USB-C पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं.

साइज और डिजाइन

कार की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है. 2,700 मिमी का व्हीलबेस इसे शानदार स्पेस और आरामदायक सफर का अनुभव देता है. मारुति ई-विटारा की कीमत का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.

बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने के क्या नुकसान हैं? जानिए जुर्माना, सजा और नियम-कानून

15 साल बाद कारें क्यों हो जाती हैं बेकार? जानिए वजहें जो बदल रही हैं ऑटो इंडस्ट्री का चेहरा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel