Motor Vehicles Act: अगर आप सड़क पर बिना नंबर प्लेट के वाहन चला रहे हैं, तो यह सिर्फ एक छोटी गलती नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध है. भारत में मोटर वाहन अधिनियम की धारा-192 के तहत बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन चलाना गैरकानूनी है. यह न सिर्फ आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है, बल्कि आपकी गाड़ी भी जब्त हो सकती है और जेल की सजा भी हो सकती है.
क्या कहता है मोटर वाहन अधिनियम?
मोटर वाहन अधिनियम की धारा-192 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति बिना वैध रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन नहीं चला सकता. यह नियम सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होता है- चाहे वह दोपहिया हो, चारपहिया या वाणिज्यिक वाहन.
- पहली बार उल्लंघन पर ₹5,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
- साथ ही, गाड़ी जब्त करने का भी प्रावधान है
- बार-बार गलती करने पर जुर्माना बढ़कर ₹10,000 तक हो सकता है
- इसके अलावा, जेल की सजा भी दी जा सकती है.
यह कानून इसलिए बनाया गया है ताकि सड़क पर चलने वाले हर वाहन की पहचान हो सके और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
नंबर प्लेट कैसी होनी चाहिए?
- सरकार ने नंबर प्लेट के लिए कुछ मानक तय किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है:
- नंबर प्लेट साफ-सुथरी और पढ़ने लायक होनी चाहिए
- फॉन्ट और साइज मानक के अनुरूप होना चाहिए ताकि दूर से भी नंबर स्पष्ट दिखे
- नंबर प्लेट पर किसी भी तरह की सजावट, स्टिकर या छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है
- हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) का उपयोग करना अब कई राज्यों में अनिवार्य हो चुका है.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्यों है यह नियम जरूरी?
बिना नंबर प्लेट के वाहन अपराधों में इस्तेमाल हो सकते हैं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करना मुश्किल हो जाता है. नंबर प्लेट वाहन की पहचान का सबसे अहम हिस्सा होती है. इससे पुलिस और ट्रैफिक विभाग को वाहन ट्रैक करने में आसानी होती है.
क्या है चालान प्रक्रिया?
अगर ट्रैफिक पुलिस आपको बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते हुए पकड़ती है, तो:
ऑन-द-स्पॉट चालान काटा जा सकता है,
गाड़ी को जब्त किया जा सकता है,
कोर्ट में पेशी की नौबत भी आ सकती है.
इसलिए बेहतर यही है कि वाहन पर वैध और स्पष्ट नंबर प्लेट लगाकर ही सड़क पर निकलें.
दमदार लुक और पावरफुल इंजन वाली Royal Enfield Himalayan 750 की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च
2 लाख से भी कम में आते हैं ये Adventure Tourer Bikes, लुक ऐसी की तुरंत राइड करने का मन करें
Ola S1 Pro Sport: 2 सेकंड में 40kmph, ADAS फीचर्स के साथ दमदार एंट्री
2025 TVS iQube vs Ather Rizta: कौन है सबसे बेहतरीन फैमिली EV?

