21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 लाख से भी कम में आते हैं ये Adventure Tourer Bikes, लुक ऐसी की तुरंत राइड करने का मन करें

Adventure Tourer Bikes Under 2 Lakh: अगर आप भी एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो फिर ये खबर आपेक लिए खास है. आज हम आपको 3 ऐसे ऑपशन्स बताने वाले हैं, जो दमदार इंजन और धांसू लुक-फीचर्स के साथ आते हैं. साथ ही इन बाइक्स की कीमत भी 2 लाख रुपये से कम है.

Adventure Tourer Bikes Under 2 Lakh: पिछले कुछ सालों में भारतीय युवाओं में एडवेंचर राइडिंग काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. लोग अब ऐसी बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिसे लेकर वे सिर्फ घर से ऑफिस ही नहीं बल्कि वीकेंड पर कहीं दूर रोड ट्रिप पर जा सकें. क्योंकि, एडवेंचर बाइक्स न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं बल्कि ये लंबी रोड ट्रिप के लिए कम्फर्ट और बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होते हैं. साथ ही इस तरह के बाइक्स हाइवे पर तेज रफ्तार के साथ-साथ किसी भी तरह के रास्ते चाहे, वह मिट्टी-कीचड़ और गड्ढे से भरा ही क्यों न हो, एडवेंचर वाली फीलिंग देती है. हालांकि, इस तरह के एडवेंचर बाइक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप भी इस तरह के बाइक्स को खरीदना चाहते हैं, तो फिर हम आज आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन सस्ती एडवेंचर बाइक्स के ऑपशन्स. जिन्हें आप 2 लाख रुपये से भी कम में आसानी से खरीद सकते हैं.

Honda CB200X

किफायती एडवेंचर बाइक की लिस्ट में दमदार लुक वाला Honda CB200X आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. Honda CB200X 184.4 CC एयर कूल्ड दमदार इंजन के साथ आता है. यह इंजन 17 bhp की पावर और 16.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर कम्फर्ट के लिए Honda CB200X टेलिस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आता है. वहीं, इस बाइक को तगड़ा लुक देने के लिए एक विंडस्क्रीन भी दी गई है, जिससे धूल और कीचड़ आपके चेहरे तक नहीं पहुंच पाएंगे. इस बाइक एक्स-शोरूम कीमत ₹1.47 लाख से शुरू होती है. हालांकि, बाइक की कीमत जगह और वेरिएंट पर भी निर्भर करती है.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

XPulse 200 4V

1.64 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर XPulse 200 4V भी एक अच्छा ऑप्शन है. XPulse 200 4V में 199.6cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 18.1 bhp की पावर और 17.35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रग्ड लुक वाले इस बाइक में 21-इंच के फ्रंट व्हील के साथ 220mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. जिससे आप पथरीले और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी इस बाइक को एकदम तेज रफ्तार में चला सकते हैं. इस बाइक में 3 ABS मोड दिए गए हैं. हालांकि, बाइक की कीमत जगह और वेरिएंट पर भी निर्भर करती है.

Hero Xpulse 210

2 लाख रुपये तक के एडवेंचर बाइक्स की बजट लिस्ट में Hero Xpulse 210 भी बढ़िया ऑप्शन है. Hero Xpulse 210 में काफी पावरफुल इंजन दिया गया है. इसमें 210 CC का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है. यह इंजन 24.26 bhp की पॉवर और 20.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Xpulse 210 में ऑफ रोड से निपटने के लिए 210mm का लॉन्ग ट्रैवल फ्रंट सस्पेंशन, 13L का बड़ा फ्यूल टैंक, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स, 1446 मिमी का लंबा व्हीलबेस, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सेमी-फेयरिंग, नेविगेशन फीचर्स के साथ 4.2-इंच की TFT स्क्रीन समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसके अलावा ऑफ रोडिंग के लिए Hero Xpulse 210 21-इंच के फ्रंट व्हील्स के साथ 220mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹1.76 लाख है. हालांकि, बाइक की कीमत जगह और वेरिएंट पर भी निर्भर करती है.

Tata Harrier EV vs Mahindra BE6: EV सेफ्टी और एफिशिएंसी में कौन है EV…

Parivahan पोर्टल पर गाड़ी की डीटेल अपडेट करना क्यों है जरूरी?…

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel