Ola Electric ने अपने Sankalp इवेंट में नई Ola S1 Pro Sport इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश की गई यह स्कूटर Ola S1 Pro का स्पोर्टी वर्जन है. ग्राहक इसे ₹999 में प्री-बुक कर सकते हैं, जबकि डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी.
दमदार परफॉर्मेंस: नई Ferrite मोटर और 320km की रेंज
- Ola S1 Pro Sport में 13kW की इन-हाउस विकसित Ferrite मोटर दी गई है, जो 16kW की पीक आउटपुट और 71Nm टॉर्क देती है
- यह स्कूटर सिर्फ 2 सेकंड में 0-40kmph की रफ्तार पकड़ लेती है
- इसकी टॉप स्पीड 152kmph है
- 5.2kWh बैटरी पैक में नई 4,680 सेल्स का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह 320km की IDC रेंज देती है.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्मार्ट फीचर्स: ADAS, डैशकैम और MoveOS6
- स्कूटर में ADAS टेक्नोलॉजी जैसे कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं
- फ्रंट-फेसिंग कैमरा डैशकैम और सिक्योरिटी मॉनिटर दोनों का काम करता है
- नया MoveOS6 वॉयस असिस्टेंट, स्मार्ट चार्जिंग, कस्टम मूड्स और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसे फीचर्स के साथ आता है.
स्टाइल और सस्पेंशन: स्पोर्टी लुक और बेहतर कंट्रोल
- डिजाइन में कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, कार्बन-फाइबर फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल शामिल हैं
- स्कूप्ड सीट और नया DRL सिग्नेचर इसे स्पोर्टी अपील देते हैं
- टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं
- 14-इंच अलॉय व्हील्स और वाइड-प्रोफाइल टायर्स बेहतर कंट्रोल और लुक प्रदान करते हैं
- सीट हाइट 791mm और अंडरसीट स्टोरेज 34 लीटर है.
अब नए कलर में सड़क पर दौड़ेगी Royal Enfield Hunter 350, स्टाइलिश बाइक की कीमत मात्र इतनी…
2025 TVS iQube vs Ather Rizta: कौन है सबसे बेहतरीन फैमिली EV?
EV मालिकों को बड़ी राहत: 15 साल बाद भी चल सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, EoL नियम से छूट तय
10 लाख में 14 लोगों की सवारी, बड़े परिवार के लिए परफेक्ट है ये बड़ी गाड़ी

